8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

District Court class IV recruitment, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 116 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) राजस्थान ने विभिन्न जिलों में कुल 116 रिक्त पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Feb 20, 2018

high court

District Court class IV recruitment 2018, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) राजस्थान ने विभिन्न जिलों में कुल 116 रिक्त पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरक्षण का लाभ राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के आवेदन अनारक्षित श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को दो वर्ष के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर सेवा जारी रहेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्त पदों का विवरणः

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कुल पद : 116


जिलों के अनुसार रिक्तियों का विवरण
- चितौड़गढ़, पद : 04 (अनारक्षित)
- जालौर, पद : 04 (अनारक्षित)
- झालावाड़, पद : 04 (अनारक्षित)
- सवई माधोपुर, पद : 04 (अनारक्षित)
- सीकर, पद : 04 (अनारक्षित)
- उदयपुर , पद : 04 (अनारक्षित)
- अजमेर , पद : 04 (अनारक्षित)
- बारां, पद : 04 (अनारक्षित)
- बालोतरा, पद : 04 (अनारक्षित)
- भरतपुर, पद : 04 (अनारक्षित)
- भीलवाड़ा, पद : 04 (अनारक्षित)
- बूंदी, पद : 04 (अनारक्षित)
- चुरु, पद : 04 (अनारक्षित)
- दौसा, पद : 04 (अनारक्षित)
- धौलपुर, पद : 04 (अनारक्षित)
- हनुमानगढ़, पद : 04 (अनारक्षित)
- जयपुर, पद : 04 (अनारक्षित)
- जैसलमेर , पद : 04 (अनारक्षित)
- जोधपुर , पद : 04 (अनारक्षित)
- करौली, पद : 04 (अनारक्षित)
- कोटा , पद : 04 (अनारक्षित)
- मेड़ता, पद : 04 (अनारक्षित)
- पाली, पद : 04 (अनारक्षित)
- राजसमंद, पद : 04 (अनारक्षित)
- सिरोही, पद : 04 (अनारक्षित)
- अलवर, पद : 04 (अनारक्षित)
- बांसवाड़ा, पद : 04 (अनारक्षित)
- झूनझुनु, पद : 04 (अनारक्षित)
- प्रतापगढ़, पद : 04 (अनारक्षित)

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम पांचवीं पास हो। हिन्दी में काम करने का ज्ञान हो।

शारीरिक योग्यता : अभ्यर्थी पूर्ण रूप से स्वच्छ हो। इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी पेश करना होगा।

मासिक वेतन : प्रोबेशन पीरियड के दौरान 12,400 रुपये। इसके बाद 17,700 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन मार्च में संबंधित जिले में ही किया जाएगा।

आयुसीमा:
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष। आयु की गणना 01 जनवरी 2018 के आधार पर की जाएगी।
- अधिकतम आयु में राजस्थान के मूल निवासियों को छूट प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क:
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 60 रुपये।
- इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा, जो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संबंधित जिले के नाम पर देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:
- आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट (www.ecourts.gov.in) पर लॉगइन करें।
- अब होमपेज पर District courts लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा।
- यहां भारत के नक्शे पर राजस्थान राज्य पर क्लिक करें। अब जिस जिले में आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें। फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया काे पूरा कर लें।

खास तिथि:
- आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 23 फरवरी 2018 (शाम 5 बजे तक)
- साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी : 7 मार्च
- इंटरव्यू की तिथि : 12 मार्च, सुबह 9 बजे से

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) राजस्थान ने विभिन्न जिलों में कुल 116 रिक्त पदों पर चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आवेदन के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।