15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB Paramedical दस्तावेज सत्यापन, एडमिट कार्ड जारी

Railways RRB Paramedical document verification : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railways RRB Paramedical document verification) (RRB) ने उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिन्होंने पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट में सफल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Railways RRB Paramedical document verification

Railways RRB Paramedical document verification

Railways RRB Paramedical document verification : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railways RRB Paramedical document verification) (RRB) ने उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिन्होंने पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट में सफल हुए हैं। वेन्यू और समय की जानकारी के साथ उम्मीदवारों को उनके रजिस्टरड ईमेल और फोन नंबर पर एडमिट कार्ड की जानकारी ईमेल और एसएमएस के जरिए भेज दी गई है। दस्तावेज सत्यापन और कट ऑफ माकर्स के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी कर दी जाएगी।

Railways RRB Paramedical document verification : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-शैक्षिक योग्यता

-आरक्षण सर्टिफिकेट, अगर लागू हो

-वैवाहिक स्थिति प्रमाण पत्र

-नियूक्ता का एनओसी, यदि कार्यरत हो

-रोजगार रिकॉर्ड प्रमाण पत्र

-आवासीय प्रमाण

-सरकार अधिकृत पहचान पत्र

-पासपोर्ट के आकार की फोटोज

आरआरबी ने परीक्षा से कई सवालों को हटा दिया है। हालांकि, शेष बचे सवालों से मूल्यांकन किया जाएगा और स्कोर को 100 अंकों तक बढ़ाया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड पैरामेडिकल परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 39 हजार उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कुल उम्मीदवारों में से 62 प्रतिशत महिलाएं थीं। इस भर्ती परीक्षा के तहत कुल 1 हजार 937 पदों को भरा जाएगा। आरआरबी ने 5 से 8 अगस्त तक सीबीटी परीक्षा का आयोजन करवाया था। परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य और EWS उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे, जबकि ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को क्रमश: 30 और 25 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।