
प्राइवेट कंपनियों वालों को सरकारी नौकरी दे रही मोदी सरकार, यहां से करे अप्लाई
केंद्र सरकार की ओर से निजी क्षेत्र के सीनियर अफसरों के लिए शानदार मौका दिया गया है। केंद्र सरकार ने नौकरशाही में लैटरल एंट्री को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही केंद्र सरकार ने प्रशासनिक सुधार की सिफारिशें कुछ संशोधनों के साथ लागू कर दी हैं। इसके तहत अब प्राइवेट कंपनियों के सीनियर व कुशल अधिकारी सरकारी नौकरशाह बन सकेंगे। सरकारी अफसर बनने के लिए प्राइवेट कंपनियों के अधिकारियों को यूपीएससी की परीक्षा भी नहीं देनी पड़ेगी बल्कि उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। अब DoPT Recruitment 2018 के तहत 10 विभागों में संयुक्त सचिव स्तर (Joint Secretary) की भर्ती निकाली गई है जिसमें निजी कंपनियों के अधिकारी अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से http://lateral.nic.in वेबसाइट जारी की गई है जिसके तहत अप्लाई किया जा सकता है।
इन 10 विभागों में निकली शुरूआती भर्ती
इस नई पहल के तहत केंद्र सरकार ने 10 विभागों में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पदों के लिए लैटरल एंट्री की अधिसूचना जारी करते हुए भर्ती निकाली है। इसके लिए केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग Department of Personnel and Training (DoPT) ने विस्तृत गाइडलाइंस तय की है जिसको http://lateral.nic.in वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। इस भर्ती के बारे में कहा गया है लैटरल एंट्री के तहत 10 ज्वॉइंट सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए 'टैलेंटेड और मोटिवेटेड' भारतीयों की तलाश है। सरकार की ओर से 10 मंत्रालयों में ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये विभाग वित्त सेवा, इकोनॉमिक अफेयर्स, कृषि, सड़क परिवहन, जहाजरानी, पर्यावरण, नवकरणीय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन और वाणिज्य।
3 साल के लिए होगी नियुक्ति
इस अधिसूचना के मुतािबक नियुक्ति 3 साल के लिए होगी। अच्छा प्रदर्शन रहने पर कार्यकाल 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र की सीमा तय नहीं की गई है जबकि न्यूनतम उम्र 40 साल है। इनका वेतन केंद्र सरकार के तहत संयुक्त सचिव वाला होगा। यह 1.44 लाख से 2.80 लाख रुपए प्रतिमाह तक होगा।
ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आप https://lateral.nic.in/login/login वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2018 रखी गई है। DoPT Recruitment 2018 Interview Date विभाग द्वारा सूचित की जाएगी। इंटरव्यू के बाद योग्य उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें DoPT Joint Secretary Recruitment 2018 के तहत संबंधित विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।
Updated on:
11 Jun 2018 10:02 am
Published on:
11 Jun 2018 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
