
DRDO JRF Recruitment 2018, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ( DRDO ) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( JRF ) के 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 06 अप्रैल 2018 तक डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण के लिए यहां क्लिक करें।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ( DRDO ) में रिक्त पदों का विवरणः
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), कुल पद : 12
(विषयों के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)
- केमिस्ट्री, पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ केमिस्ट्री (इनऑर्गनिक) में पीजी डिग्री हो। साथ ही नेट पास कियो हो।
- बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री/ माइक्रोबायोलॉजी, पद : 03
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री/ माइक्रोबायोलॉजी में पीजी डिग्री हो। साथ ही नेट पास कियो हो।
- बॉटनी/ लाइफ साइंस, पद : 02
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ बॉटनी/ लाइफ साइंस में पीजी डिग्री हो। साथ ही नेट पास किया हो।
- फार्माकोलॉजी, पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ फार्माकोलॉजी/ फार्मास्यूटिक्स में पीजी डिग्री हो। साथ ही नेट या गेट पास किया हो।
- एग्रीकल्चरल साइंस, पद : 05
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ एग्रीकल्चरल साइंस (हॉर्टिकल्चर/ वेजिटेबल साइंसेज/ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग/ प्लांट पैथोलॉजी/ एग्रोनॉमी) में पीजी डिग्री हो। साथ ही नेट पास किया हो।
स्टाइपेंड : 25,000 रुपये प्रतिमाह।
आवेदन शुल्क : 10 रुपये। एससी, एसटी और ओबीसी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ( DRDO ) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( JRF ) के लिए आवेदन प्रक्रिया : आवेदन से जुड़ी जानकारियों के लिए वेबसाइट www.drdo.gov.in पर लॉगइन करें।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ( DRDO ) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( JRF ) के रिक्त पदों के लिए यहां भेजें आवेदनः
डायरेक्टर डिफेंस इंस्टी्टयूट ऑफ बायो-एनर्जी रिसर्च (डीआईबीईआर) हल्द्वानी, नैनीताल, पीओ अर्जुनपुर, गोरापड़ाव--263139
आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 06 अप्रैल 2018
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 05946-232532
ई-मेल : hqhaldwani@diber.drdo.in
वेबसाइट : www.drdo.gov.in
DRDO JRF Recruitment notification 2018:
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ( DRDO ) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( JRF ) के 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
24 Mar 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
