11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DRDO भर्ती 2020: वैज्ञानिक बी पद के लिए निकली बम्पर भर्ती, सैलरी भी है आ​कर्षक

DRDO recruitment 2020: रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (आरएसी) ने विज्ञान में स्नातक इंजीनियर और पोस्ट ग्रेजुएट से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
DRDO भर्ती 2020: वैज्ञानिक बी पद के लिए निकली बम्पर भर्ती, सैलरी भी है आ​कर्षक

DRDO भर्ती 2020: वैज्ञानिक बी पद के लिए निकली बम्पर भर्ती, सैलरी भी है आ​कर्षक

DRDO recruitment 2020: रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (आरएसी) ने विज्ञान में स्नातक इंजीनियर और पोस्ट ग्रेजुएट से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें वे छात्र भी शामिल हैं, जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास में वैज्ञानिक `बी 'के पदों पर भर्ती के लिए अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। संगठन (DRDO), पे मैट्रिक्स के लेवल -10 (7 वें CPC) में (विशिष्ट विषयों और श्रेणियों में 56,100 / रपए।) देगा।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट - rac.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। DRDO साइंटिस्ट B भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2020 है।

रिक्ति का विवरण

विषय / संख्या कुल
इलेक्ट्रॉनिक्स & Comm. Engg 37
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 35
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग 31
विद्युत इंजन 12
सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग / मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग 10
भौतिकी 8
रसायन शास्त्र 7
रासायनिक Engg 6
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 4
गणित 4
सिविल इंजीनिरिंग 3
मनोविज्ञान 10
कुल 167

आवेदन शुल्क और भुगतान का तरीका

सामान्य (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को केवल 100 / - (केवल एक सौ) का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।


आयु सीमा

श्रेणी आयु से अधिक नहीं है
अन आरक्षित (UR) / EWS 28 वर्ष
ओबीसी 31 साल
एससी / एसटी 33 वर्ष

आधिकारिक अधिसूचना यहां पढ़ें