
DRDO Recruitment 2022
DRDO Recruitment 2022 : साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) और ऐरोनॉटिकल डेवेलपमेंट एजेंसी (एडीए) में विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग / मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, केमिस्ट्री और अन्य विभागों में कुल 630 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 जुलाई, 2022
DRDO Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 630 पद
साइंटिस्ट बी के लिए : 579 पद
डीएसटी के लिए : 8 पद
एडीए के लिए : 43 पद
शैक्षिक योग्यता
साइंटिस्ट बी के लिए : इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री होना चाहिए।
डीएसटी के लिए : इन पदों के लिए आवेदक के पास बायो टेक्नोलॉजी या बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री जरूरी है।
एडीए की भर्ती के लिए : उम्मीदवारों के पास केमिकल इंजीनियरिंग, पॉलीमर इंजीनियरिंग या पॉलीमर साइंस में बीई या बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा
साइंटिस्ट बी : उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 साल तय की गई है
डीएसटी : आवेदक की आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।
एडीए : आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 साल तय की गई है।
यह भी पढ़ें- बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी, 876 पदों पर होगी भर्ती
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपए के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त, रिकॉर्ड 7.4 लाख आवेदन हुए दर्ज
सैलरी
GATE स्कोर या लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार में शामिल होना होगा। इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। चयन होने के बाद उम्मीदवार को 88,0000 रुपए प्रति महीने मिलेगा।
Published on:
18 Jul 2022 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
