21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DTU में निकली बड़ी नौकरी की भर्ती, 34800 रुपए मिलेगी सैलरी

DTU यानी दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरों की भर्ती निकाली है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 01, 2018

DTU Requirement

इंजीनियर की नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर आया है। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) ने विभिन्न श्रेणी में 7 पदों की भर्तियां निकाली है। इनके लिए आवेदन भी जारी कर दिए गए हैं। ये भर्तियां इंजीनियरिंग सेल के लिए की जा रही हैं। इनमें असिस्टेंट इंजीनियर और इलेक्ट्रिशियन के पद शामिल हैं। इस भर्ती के सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। इसके बाद फॉर्म का प्रिंट का दस्तावेज डाक से भेजना है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 5 जून है। इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार है—

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) — 01 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) — 01 पद

शैक्षणिक योग्यता—
संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ सेक्शन ऑफिसर/सुपरवाइजर/जूनियर इंजीनियर के रूप में 3 साल काम करने का अनुभव अथवा संबंधित ट्रेड में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा के साथ सेक्शन ऑफिसर/सुपरवाइजर/जूनियर इंजीनियर के रूप में 5 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
अथवा संबंधित ट्रेड में मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।

सैलरी—
9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,600 रुपये)


जूनियर इंजीनियर (सिविल)— 01 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)— 01 पद

शैक्षणिक योग्यता—
संबंधित ट्रेड में मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री अथवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

सैलरी— 9,300-34,800 रुपए (ग्रेड पे 4,200 रुपए)


इलेक्ट्रिशियन— 03 पद

शैक्षणिक योग्यता— मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई।

सैलरी— 5,200-20,200 रुपए (ग्रेड पे 1,900 रुपए)

उम्र सीमाः अधिकतम 35 वर्ष।


आवेदन शुल्क—
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।

ऐसे करें प्रक्रिया—
-सबसे पहले डीटीयू की वेबसाइट www.dtu.ac.in पर लॉगइन करें। इसके बाद होमपेज के जॉब्स सेक्शन के तहत एडवर्टाइजमेंट फॉर रिक्रूटमेंट टू नॉन टीचिंग पोस्ट ऑफ इंजीनियरिंग सेल लिंक पर क्लिक करें
- इससे पद से संबंधित विज्ञापन ओपन होगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
-आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक फॉर रिक्रूटमेंट टू नॉन टीचिंग पोस्ट ऑफ इंजीनियरिंग लिंक से निर्देशानुसार फॉर्म भरें।
-शुल्क भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन पत्र में ही दिया गया है जिसे निर्देशानुसार जमा करें।
- अंत में ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकालें और उसे जरूरी दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेज दें।
- प्रिंटआउट के साथ ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद की कॉपी भी संलग्न करें।

यहां भेजें आवेदन—
रजिस्ट्रार, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
शाहबाद दौलतपुर, बवाना रोड, दिल्ली-110042

प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि— 5 जून 2018

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें—
फोन : 11-27871044 - 45
ई-मेल : recruitment@dtu.ac.in , registrar@dtu.ac.in


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग