26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईईएसएल भर्ती 2017, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने 138 रिक्त पदाें पर वैकेंसी निकाली, करें अावेदन

ईईएसएल भर्ती 2017, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने 138 रिक्त पदाें पर वैकेंसी निकाली है

3 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 03, 2017

EESL recruitment 2017

ईईएसएल भर्ती 2017, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने 138 रिक्त पदाें पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 सितंबर 2017 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ( EESL ) रिक्त पदों का विवरणः

डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) (ई3), पद : 04

योग्यता:
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में बीई या बीटेक डिग्री प्राप्त की हो।
- इसके साथ ही चार वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 37 वर्ष।
मासिक वेतन : 29,100 रुपये से 54,500 रुपये।

डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) (ई3), पद : 04
योग्यता : सीए/ सीडब्ल्यूए की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही चार वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 37 वर्ष।
मासिक वेतन : 29,100 रुपये से 54,500 रुपये।

असिस्टेंट मैनेजर (ई2), पद : 01
योग्यता : सीएस की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 37 वर्ष।
मासिक वेतन : 24,900 से 50,500 रुपये।

ऑफिसर (ई1), पद : 01
योग्यता : सीएस की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 20,600 रुपये से 46,500 रुपये।

असिस्टेंट ऑफिसर, ग्रेड-II (फाइनेंस)(ए1), पद : 03
योग्यता : एमकॉम डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 16,000 रुपये से 35,500 रुपये।

असिस्टेंट ऑफिसर (ग्रेड-II (एचआर)(एस1), पद : 03
योग्यता:
- एचआर में दो वर्षीय फुल टाइम पीजी डिग्री प्राप्त की हो। या
- एचआर/ पर्सनेल मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट/ साइकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए डिग्री प्राप्त की हो।
- डिग्री प्राप्त करने के बाद एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 16,000 रुपये से 35,500 रुपये।

असिस्टेंट मैनेजर (इंटरनेशनल बिजनेस) (ई2), पद : 02
योग्यता :
- किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
- इसके साथ ही इंटरनेशनल/ ग्लोबल बिजनेस में मास्टर डिग्री हो।
- इसके बाद दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त हो।
अधिकतम आयु : 37 वर्ष।
मासिक वेतन : 60,000 रुपये।

असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड-III (टेक्निकल) (एस0), पद : 115
योग्यता:
- इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त किया हो। या
- इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
अधिकतम आयु : 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 28,000 रुपये।

असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड-II (कॉन्ट्रैक्ट) (एस1), पद :05
योग्यता : इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 29,000 रुपये।

Energy efficiency services limited (eesl) bharti 2017 की चयन प्रक्रिया:
- ग्रेड- एस0 और एस1 पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- शेष ग्रेड पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- पास होने के लिए ग्रेड ई3 पद के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंक, ग्रेड ई2 के लिए 50 अंक, ग्रेड ई1 के लिए 50 अंक, ग्रेड एस1 के लिए 45 अंक और ग्रेड एस0 पद के लिए 45 अंक होना अनिवार्य है।


Energy efficiency services (eesl) Recruitment 2017 में आवेदन शुल्क:
- 1000 रुपये। ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर) आवेदकों के लिए 500 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ईईएसएल की वेबसाइट पर जाकर पेमेंट गेटवे के जरिए किया जा सकता है।
- एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।


एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड आवेदन प्रक्रिया:
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘एचआर सेक्शन’ लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
- अब इसके अंतर्गत दिए गए ‘करियर’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा।
- इस वेबपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ ई3 एंड बिलो- ए’ लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आपको ‘रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ ई3 एंड बिलो- ए’ शीर्षक नजर आएगा। अब इसके अंतर्गत मौजूद ‘एडवर्टाइजमेंट ई3 एंड... पीडीएफ’ लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें। साथ ही पद संबंधित योग्यताएं जांच लें।
- इसके बाद पिछले वेबपेज पर वापस लौटें। अब यहां दिए गए ‘करियर हियर फॉर एडवर्टाइजमेंट एंड ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक’ पर क्लिक करें।
- अब यहां हरे रंग की पट्टी पर मौजूद ‘क्लिक हियर फॉर इंस्ट्रक्शन एंड न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ें और ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। फॉर्म में मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें।
- फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज की फोटो, सिग्नेचर और रेज्यूमे स्कैन करके अपलोड करें।
- फिर अंत में भरे हुए फॉर्म को सब्मिट कर दें। इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।


EESL bharti 2017 की महत्वपूर्ण तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2017
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं : 1 अक्टूबर 2017 से
लिखित परीक्षा की संभावित तारीख : 15 अक्टूबर 2017


ईईएसएल भर्ती 2017 नोटिफिकेशन ( EESL recruitment notification 2017 ):

ईईएसएल भर्ती 2017, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने 138 रिक्त पदाें की अधिसचना यहां क्लिक करें।