
Medical College Joka
ESI PGIMSR and ESIC Medical college joka requirement 2021: ESI PGIMSR & ESIC मेडिकल कॉलेज जोका ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस पद को पाने के इच्छुक हैं वो उम्मीदवार 12 और 13 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इस पद को पाने के लिए सीधे भर्ती की जा रही है।
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 12 और 13 मई 2021
पदों की क्रम संख्या-नाम-साक्षात्कार तिथि:
1. एनेस्थीसिया-12 मई 2021
2. माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री-13 मई 2021
ESI PGIMSR & ESICमेडिकल कॉलेज जोका सीनियर रेजिडेंट रिक्ति विवरण:
एनेस्थीसिया: 04 पद
बायोकेमिस्ट्री: 02 पद
पैथोलॉजी: 04 पद
माइक्रोबायोलॉजी: 02 पद
मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, वार्डबॉय और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
ii। संबंधित विशेषता / विभाग में मेडिकल पीजी डिग्री.
ii। एमसीआई / राज्य एमसी पंजीकरण.
iii। बॉन्ड पर उम्मीदवार पात्र नहीं हैं.
iv) उम्मीदवारों को नियुक्ति प्राधिकारी से बॉन्ड क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्रदान करने की आवश्यकता है जिन्होंने अनिवार्य पोस्ट पीजी बॉन्ड सेवा पूरी कर ली है।
आयु सीमा: 45 वर्ष.
आवेदन कैसे करें:
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस पद को पाने के लिए 12 और 13 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किये जाने वाला है। इसमें उम्मीदवारों का शामिल होने जरूरी है।
Published on:
29 Apr 2021 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
