
Esic बसर्इदारापुर ने सीनियर रेजिडेंट के 71 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 और 15 दिसंबर 2017 आयोजित होने वाले वाॅक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
esic बसर्इदारापुर में रिक्त पदों का विवरणः
सीनियर रेजिडेंट - 71 पद
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6,600 रुपये।
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। इसके बाद विभाग से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। साथ ही दिल्ली मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो। या
- एमबीबीएस डिग्री हो। इसके बाद दो साल का कार्यानुभव हो, जिसमें से एक साल जूनियर रेजिडेंसी का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 नवंबर 2017 को 35 वर्ष।
आवेदन शुल्कः
- 300 रुपये। एससी और एसटी आवेदकों के लिए 75 रुपये।
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
- डीडी ‘ईएसआईसी फंड अकाउंट नंबर-1’ के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए।
- महिलाओं को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है।
यहां देखें नोटिफिकेशन:
- वेबसाइट www.esic.nic.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘रिक्रूटमेंट्स’ सेक्शन नजर आएगा। इसमें ‘रीड मोर’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Recruitments का वेबपेज खुलेगा। यहां आपको ESICH, Basaidarapur, New Delhi शीर्षक नजर आएगा।
- इसके सामने Re: Addendum - Walk in Interview of SR to be held on 14.12.2017 & 15.12.2017 लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नोटिफिकेशन खुलेगा। इसमें पदों की संख्या की जानकारी प्राप्त होगी।
- अधिक जानकारी हासिल करने के लिए Recruitments के दूसरे नंबर पेज पर जाएं।
- अब यहां फिर से आपको ESICH, Basaidarapur, New Delhi शीर्षक नजर आएगा। इसके सामने मौजूद Walk-In-Interview for Recruitment to the Post of Senior Resident to be Held on 14th and 15th Dec 17 लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें योग्यता और इंटरव्यू से संबंधित जानकारियां दी गई हैं।
इंटरव्यू के दिन ले जाएं ये दस्तावेज:
- पासपोर्ट साइज की छह फोटो।
- आयु प्रमाणित करने वाले प्रमाणपत्र।
- एमबीबीएस सर्टिफिकेट।
- पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट।
- दिल्ली मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
- डिमांड ड्राफ्ट।
सूचना : सभी दस्तावेजों या प्रमाणपत्रों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर जाएं।
इंटरव्यू का आयोजन:
- तारीख : 14 और 15 दिसंबर 2017
- रिपोर्टिंग का समय : सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
- स्थान : एकेडमी ब्लॉक, ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, बसईदारापुर, नई दिल्ली-15
ESIC Senior resident Notification 2017:
Esic बसर्इदारापुर ने सीनियर रेजिडेंट के 71 रिक्त पदों पर आवेदन के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
09 Dec 2017 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
