
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) फरीदाबाद ने पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के 43 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी नियुक्तियां फरीदाबाद समेत हरियाणा के अन्य जिलों भिवानी, पानीपत और जगाधरी के लिए होंगी। इन पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। सभी पदों को एक साल के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में रिक्त पदों का विवरणः
पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट (एक वर्षीय अनुबंध), पद : 43
इन विषयों के लिए होंगी भर्तियां
मेडिसिन पद : 04
सर्जरी पद : 06
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 03
ऑर्थोपेडिक्स पद : 02
पीड्रियाटिक्स पद : 05
ईएनटी पद : 04
ऑप्थाल्मोलॉजी पद : 02
एनेस्थीसिया पद : 02
रेडियोलॉजी पद : 05
डर्मेटोलॉजी पद : 02
डेंटल चिकित्सा पद : 02
पैथोलॉजी पद : 02
पल्मोनरी मेडिसिन पद : 04
योग्यताः
पद से संबंधित स्पेशिएलिटी विषय में पीजी डिग्री हो। साथ ही तीन साल का अनुभव हो। या
पद से संबंधित स्पेशिएलिटी विषय में पीजी डिप्लोमा हो। साथ ही पांच साल का अनुभव हो।
पीजी डिग्री/डिप्लोमा के बाद अनुभव हासिल किया हो।
अधिकतम आयु : 45 साल।
आवेदन शुल्क : देय नहीं।
जरूरी सूचनाएंः
एससी, एसटी, ओबीसी और शारीरिक अशक्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
आयुसीमा की गणना 01 सितंबर 2017 के आधार पर की जाएगी।
इंटरव्यू में तय समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा।
आवेदन प्रक्रियाः
वेबसाइट www.esic.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर कंसोल सीरियल नंबर 1760/2017 के तहत ईएसआईसीएमएच, फरीदाबाद, हरियाणा के आगे दिए गए वॉक-इन-इंटरव्यू फॉर पार्ट टाइम स्पेशलस्टि लिंक पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड होगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा भी दिया गया है।
इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। इसमें अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जाति, फोन नंबर, ई-मेल, स्थायी पता, स्थानीय पता, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आदि को शामिल करें।
फिर फॉर्म में ऊपर की ओर दाईं तरफ अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं और उस पर हस्ताक्षर करें। फॉर्म को अच्छे से जांच लें। फिर नीचे की ओर निर्धारित स्थान पर भी हस्ताक्षर करें।
पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को इंटरव्यू वाले दिन निर्धारित पते पर लेकर पहुंचे।
इंटरव्यू में ये दस्तावेज साथ लें जाएंः
पूर्ण रूप से भरा गया आवेदन फॉर्म
दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए)
शैक्षणिक योग्यता (कक्षा दसवीं से पीजी तक) के प्रमाणपत्र
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
सूचना : संबंधित प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी और ओरिजनल को साथ लेकर पहुंचें।
साक्षात्कार की तिथि : 27 सितंबर 2017
साक्षात्कार का टाइम : सुबह 10:00 बजे से
रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 9:00 बजे
यहां होगा इंटरव्यूः
डीन कार्यालय, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, एनएच-03, एनआईटी, फरीदाबाद (हरियाणा)।
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0129-2299387
वेबसाइट : www.esic.nic.in
ईमेल : smc-hr@esic.in
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) फरीदाबाद ने पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के 43 पदों की भर्जी अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
22 Sept 2017 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
