21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ESIC walk in interview – पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ), इंदौर ने पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के 23 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Aug 07, 2018

ESIC

ESIC walk in interview - पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ESIC Part Time Specialists recruitment 2018, कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ), इंदौर ने पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के 23 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 20 और 21 अगस्त 2018 को आयाेजित हाेने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ), इंदौर में रिक्त पदाें का विवरणः

पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट, कुल पद : 23
(रीजन के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

- भोपाल, पद : 07
(ईएनटी-01, मेडिसिन-02, रेडियोलॉजी-01, एनेस्थीसिया-01, सर्जरी-01, ऑर्थोपीडिक्स-01)

- देवास, पद : 02
(गाइनेकोलॉजिस्ट-01, एनेस्थीसिया-01)

- ग्वालियर, पद : 06
(गाइनेकोलॉजिस्ट-01, रेडियोलॉजी-01, एनेस्थीसिया-01, पैथोलॉजी-01, आई-01, पीडियाट्रिक्स-01)

- नागदा, पद : 05
(गाइनेकोलॉजिस्ट-01, ईएनटी-01, मेडिसिन-01, एनेस्थीसिया-01, सर्जरी-01)

- उज्जैन, पद : 03
(एनेस्थीसिया-01, सर्जरी-01, पीडियाट्रिक्स-01)

योग्यताः
- मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित स्पेशिएलिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री हो। इसके बाद किसी हॉस्पिटल में तीन साल काम करने का अनुभव प्राप्त हो। या
- पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिप्लोमा हो। इसके बाद किसी हॉस्पिटल में पांच साल काम करने का अनुभव प्राप्त हो।
- इसके साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

आयु : 21 अगस्त 2018 को 66 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतनः
- 40,000 रुपये प्रतिमाह। सप्ताह में पांच कार्य दिवस होंगे। प्रत्येक दिन में दो सत्र होंगे। प्रत्येक सत्र की अवधि दो घंटे होगी।
- दो घंटे के अतिरिक्त सत्र के लिए 1000 रुपये दिए जाएंगे।
- तय समय के बाद इमरजेंसी के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए प्रतिमाह 8000 रुपये मिलेंगे।

यहां देखें नोटिफिकेशनः
- वेबसाइट www.esic.nic.in पर लॉगइन करें। यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंतर्गत जाएं।
- इसमें ESIC,RO, Nandanagar, Indore सेक्शन के सामने देखें। यहां आपको Walk in Interview for Engagement of Part Time Specialists on 20-08-18 and 21-08-18 लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

इंटरव्यू के दिन लेकर जाएं ये सभी दस्तावेजः
- खुद से तैयार किया हुआ आवेदन फॉर्म
- योग्यता से संबंधित मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- अनुभव से संबंधित दस्तावेज
- मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज दो फोटो (एक आवेदन फॉर्म में चिपकाएं)
- आयु प्रमाणित करने के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट
- अन्य जरूरी दस्तावेज
नोट : सभी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित एक सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर जाएं।

वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजनः

तारीख (स्पेशिएलिटी के अनुसार)
- मेडिसिन, सर्जरी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी और एनेस्थीसिया स्पेशिएलिटी के लिए : 20 अगस्त 2018

- ईएनटी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ऑप्थाल्मोलॉजी, पीडियाट्रिक्स और ऑर्थोपीडिक्स के लिए : 21 अगस्त 2018

इंटरव्यू का स्थान : रीजनल ऑफिस, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, नंदा नगर, इंदौर।

रिपोर्टिंग का समय : सुबह 11 बजे।

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0731-2550485
ई-मेल : rd-mp@esic.in
वेबसाइट : www.esic.nic.in

ESIC Part Time Specialists के पदाें के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।