
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) ने उत्तर प्रदेश में स्थित एफसीआई गोदामों के लिए वॉचमेन के रिक्त 408 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 6 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) भारत का एक निगम है। भारत में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु यह खाद्यान्नों का क्रय करके उन्हें गोदामों में भण्डारित करता है।
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) में रिक्त पदों का विवरण:
वॉचमेन -408 पद
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) में वाॅचमेन के पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंडः
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
वॉचमेन: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 8 वीं पास होना चाहिए।योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
फिजिकल एंड्यूर्र्न्स टेस्ट
पुरुष उम्मीदवार:
दौड़ -800 मीटर, 3 मिनट में
लॉन्ग जम्प -3.66 मीटर (3 प्रयासों में)
हाई जम्प - 1.30 मीटर (3 प्रयासों में)
महिला उम्मीदवारों के लिए:
दौड़ -600 मीटर 3 मिनट में
लॉन्ग जम्प -2.75 मीटर (3 प्रयासों में)
हाई जम्प - 1.00 मीटर (3 प्रयासों में)
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) में वाॅचमेन के पद पर चयन प्रक्रियाः
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) में वाॅचमेन के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एंड्यूर्र्न्स टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) में वाॅचमेन के रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिये इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन एफसीआई, उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से 6 नवंबर 2017 तक कर सकते हैं।
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 1/2017/FCI-UP-W/M
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) में महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 6 नवंबर 2017
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) वाॅचमेन भर्ती नोटिफिकेशन 2017:
फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) के उत्तर प्रदेश में स्थित एफसीआई गोदामों के लिए वॉचमेन के रिक्त 408 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
08 Oct 2017 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
