scriptFederal Bank Recruitment 2018 : अधिकारी, क्लर्क के पदों के लिए निकली भर्ती | Federal Bank : Applications invited for officers, clerks | Patrika News
जॉब्स

Federal Bank Recruitment 2018 : अधिकारी, क्लर्क के पदों के लिए निकली भर्ती

फेडरल बैंक ने अधिकारी (स्केल 1) और क्लर्क के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Aug 18, 2018 / 04:46 pm

जमील खान

Federal Bank

Federal Bank

फेडरल बैंक ने अधिकारी (स्केल 1) और क्लर्क के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, वेबसाइट पर अधिकारी और क्लर्क के कितने पद हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, चयनित उम्मीदवारों को २ साल और ६ महीने के परिवीक्षा समय के लिए रखा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2018 रखी गई है।

इस तरह कर सकते हैं अधिकारी और क्लर्क के पदों के लिए आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट https://www. federalbank.co.in खोलें।
-होमपेज खुलने पर ‘Careers’ लिंक पर क्लिक करें।
-भर्ती प्रक्रिया 2018-19 नोटिफिकेशन के तहत ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
-पहले खुद को रजिस्टर करें।
-फॉर्म भरने के बाद उसे सेव कर लें।
-इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा।
-आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ लॉगिन करें और सबमिट कर क्लिक करें।
-आवेदन फॉर्म भरें, ऑनलाइन फीस जमा करें और फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
-पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

पंजीकरण के लिए सीधा लिंक : http://ibps.sifyitest.com/fedbnscaug18/basic_details.php

लॉगिन के लिए सीधा लिंक : http://ibps.sifyitest.com/fedbnscaug18/

आवेदन शुल्क
अधिकारी
सामान्य/अन्य श्रेणी : 700 रुपए
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 350 रुपए

क्लर्क
सामान्य/अन्य श्रेणी : 500 रुपए

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 250 रुपए

पात्रता मापदंड
अधिकारी (स्केल 1) : आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित किसी अन्य संस्थान या यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 3 के तहत घोषित डीम्ड यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए।

क्लर्क : आवेदक आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित किसी अन्य संस्थान या यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 3 के तहत घोषित डीम्ड यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए।

हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें।

उम्र सीमा :

अधिकारी (स्केल १) : 1 जुलाई, 2018 के अनुसार, आवेदक की उम्र 26 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

क्लर्क : 1 जुलाई, 2018 के अनुसार, आवेदक की उम्र 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतनमान
अधिकारी (स्केल १) : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 23 हजार 700 रुपए-42 हजार 20 रुपए दिए जाएंगे।

क्लर्क : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 11 हजार 765-31 हजार 540 रुपए दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन योग्यता परीक्षा, समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

इन स्थानों पर आयोजित की जाएगी ऑनलाइन योग्यता परीक्षा

अधिकारी (स्केल 1) :

अहमदाबाद/गांधीनगर
कोयंबटूर
कन्नूर
कोझीकोड
मैंगलोर
नासिक
सूरत
वडोदरा
अलापुझा
दिल्ली एनसीआर
कोलकाता
लुधियाना
मुंबई/नवी मुंबई/थाने
पुणे
तिरुवनंतअपूरम
बेंगलूरु
एर्नाकुलम
कोल्लम
मदुरई
राजकोट
त्र्रिशुर
मैसूरु
कोट्टयम
चेन्नई
हुबली
मालाप्पुरम
नागपुर
सलेम
तिरुनेलवेली

क्लर्क
अलापुझा
कोल्लम
दिल्ली एनसीआर
मदुरई
मैसूरू
सलेम
बेंगलूरु
एर्नाकुलम
कोट्टयम
मालाप्पुरम
नागपुर
तिरुवनंतअपूरम
चेन्नई
हुबली
कोझीकोड
मेंगलोर
नासिक
त्रिशुर
कोयंबटूर
कन्नूर
लुधियाना
मुंबई/नवी मुंबई/थाणे
पुणे
तिरूनेलवेली

Home / Education News / Jobs / Federal Bank Recruitment 2018 : अधिकारी, क्लर्क के पदों के लिए निकली भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो