
उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ( FACT ) ने अपरेंटिस के 148 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 से 13 जनवरी 2018 तक साक्षात्कार/लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ( FACT ) में रिक्त पदों के लिए विवरण:
केमिकल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) - 15 पद
सिविल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) - 5 पद
कंप्यूटर इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) - 3 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) - 10 पद
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) - 3 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) - 2 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) - 2 पद
इंस्ट्रुमेंट टेक्नोलॉजी (डिप्लोमा) - 2 पद
कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा (डीसीपी) (डिप्लोमा) - 10 पद
एओसीपी (ट्रेड) -18 पद
फ़िटर (ट्रेड) - 23 पद
मशीनिस्ट (ट्रेड) - 8 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) (ट्रेड) - 9 पद
कारपेंटर (ट्रेड) - 01 पद
इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक (ट्रेड) - 12 पद
इलेक्ट्रीशियन (ट्रेड) - 12 पद
मैकेनिक (डीजल) (ट्रेड) - 3 पद
मैकेनिक मोटर वाहन (ट्रेड) - 3 पद
सीओपीए (ट्रेड) - 7 पद
उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ( FACT ) में रिक्त पदों पर पात्रता मानदंड शैक्षिक योग्यता:
डिप्लोमा: सिविल, कंप्यूटर, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, इंस्ट्रुमेंट टेक्नोलॉजी, कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा इंजीनियरिंग हो।
एओसीपी (ट्रेड) – बीएससी कैमिस्ट्री की हो
फ़िटर, मशीनिस्ट, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), कारपेंटर, इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (डीजल), मैकेनिक मोटर वाहन, सीओपीए (ट्रेड)– संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ( FACT ) में कैसे करें आवेदन:
योग्य उम्मीदवार एफसीएटी ट्रेनिंग सेंटर, एलूर, उद्योगमंडल, कोचीन में दी गई तिथियों पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ( FACT ) में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
डिप्लोमा अपरेंटिस (लिखित परीक्षा/साक्षात्कार तिथि) – 8 से 10 जनवरी 2018
ट्रेड अपरेंटिस (लिखित परीक्षा/साक्षात्कार तिथि) - 11 से 13 जनवरी 2018
FACT recruitment Notification 2017:
उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ( FACT ) ने अपरेंटिस के 148 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर लिमिटेड (फैक्ट) का निगमन 1943 में हुआ था। वर्ष 1947 में फैक्ट ने कोचीन के निकट उद्योगमंडल में 50,000 मी.टन प्रतिवर्ष की स्थापित क्षमता से अमोनियम सल्फेट का उत्पादन प्रारंभ किया था। वर्ष 1960 में, फैक्ट पीएसयू बन गई और 1962 के अंत तक भारत सरकार इसमें मुख्य शेयरधारक बन गई।
Published on:
29 Dec 2017 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
