
UPSC Bharti For Archaeologist Post: संघ लोक सेवा आयोग ने आर्कियोलॉजिस्ट के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 67 पद भरे जाएंगे। न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष की आयु वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्यता और अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसका पता हैupsconline.nic.in. यूपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं जबकि इन पदों का डिटेल जानने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in विजिट कर सकते हैं।
यूपीएससी द्वारा डिप्टी सुपररिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के पद पर भर्ती निकाली गई है। योग्यता की बात करें तो इन भर्तियों के लिए आर्कियोलॉजी या एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर डिग्री लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जिनके पास इस विषय में एडवांस डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कैंडिडेट्स को इस फील्ड में कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
यूपीएससी की इस भर्ती (UPSC Bharti For Archaeologist Post) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं चयन होने पर महीने के 56,000 रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी।
डिप्टी सुपररिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के बाद होगा। इसे पास करने के बाद कैंडिडेट्स को आगे चरण की परीक्षाएं जैसे कि इंटरव्यू आदि भी देना होगा। इसकी तारीख अभी नहीं जारी की गई है। वहीं चयन होने पर 56, 100-1,77,500 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है।
Published on:
21 Aug 2024 11:02 am

बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
