
job opportunities
नई दिल्ली।
एनएमडीसी ने जूनियर ऑफिसर (प्रशिक्षु) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की
है। पदों की कुल संख्या 16 है। इसमें जूनियर ऑफिसर (सिविल) के 13 पद और जूनियर
ऑफिसर (भू- विज्ञान) के कुल 3 पद शामिल हैं।
शैक्षिक योग्यता
जूनियर
ऑफिसर (सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या संबंधित विषय से
स्नातक होना अनिवार्य है।
जूनियर ऑफिसर (भू-विज्ञान) - संबंधित विषय में
एमएससी/एमटेक होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें - सरकारी नौकरी: नेवल डॉकयार्ड में हो रही है भर्ती, करें आवेदन
आयु
सीमा
अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्घारित की गई है।
वेतनमान
15000 रूपए से 38000 रूपए प्रतिमाह
यह भी पढ़े -
सरकारी नौकरी : 10वीं पास के लिए भर्ती का अवसर, करें आवेदन
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग - 100 रूपए
आरक्षित वर्ग -
नि:शुल्क
ऎसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन तरीके से ही
किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मई है। आवेदन पत्र व अन्य
जानकारियों के लिए पर लॉग ऑन करें। आवेदन पत्र व अन्य दस्तावेज इ स पते पर भेजें -
उप प्रबंधक (कार्मिक) आर एंड पी, बैलाडिला आयरन ओर माइन, किरंदुल कॉम्प्लेक्स,
पोस्ट किरंदुल, जिला साउथ बस्तर दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ पिन-494556
Published on:
14 May 2015 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
