
Government jobs: हेल्थ सेक्टर में सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट ( BFUHS ) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब ( NHM ) के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ( CHO ) के 320 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार एनएचएम पंजाब सीएचओ भर्ती 2021 के लिए 25 जून 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in या nhm.punjab.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। BFUHS NHM Punjab Recruitment 2021 के तहत खाली पदों से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन कैसे करें और अन्य जानकारी BFUHS की आधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी हासिल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2021
एनएचएम पंजाब सीएचओ परीक्षा तिथि - 04 जुलाई 2021
पद का नाम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
पदों की कुल संख्या - 320
इन उम्मीदवारों को माना जाएगा आवेदन के योग्य
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय ग्रैजुएट नर्सिंग में बीएससी, पोस्ट बीएससी नर्सिंग या बीएमएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में 6 महीने का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। सीएचओ का पाठ्यक्रम पंजाब नर्सिंग पंजीकरण परिषद से पंजीकृत होना जरूरी है। उम्मीदवारों को मैट्रिक मानक तक पंजाबी विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए सीएचओ पद के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष है।
मेरिट के आधार पर होगा चयन
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ( BFUHS ) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद पर चयन के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयन विशुद्ध रूप से केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार 25 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन बीएफयूएचएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट ( BFUHS ) की आधिकारिक वेबसाइट @ bfuhs.ac.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ सभी दस्तावेज जरूरी संलग्न करें।
Web Title: Government Jobs BFUHS NHM Recruitment 2021 Notification Released For CHO Posts
Updated on:
14 Jun 2021 05:22 pm
Published on:
14 Jun 2021 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
