
Sarkari Naukri: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा तक कई बैंक हैं, जहां विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार से आवेदन मांगे गए हैं। रजिस्ट्रेशन चल रही है और हर बैंक के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख अलग है। आइए, जानते हैं इन वैकेंसी के बारे में संक्षिप्त में।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पोर्सोनेल सेलेक्शन द्वारा बंपर भर्ती निकाली गई है। आईबीपीएस आरआरबी ने ग्रामीण बैंकों के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जून 2024 है। कुल 9995 पदों पर भर्ती होगी और ये पद बैंकिंग ऑफिसर, सीए, पीओ, लॉ ऑफिसर आदि के हैं और 43 अलग-अलग बैंकों के लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए चयन मेन्स और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। आवेदन शुल्क 850 रुपये है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 627 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2024 है। ध्यान रहे कि आवेदन करने वालों की उम्र 24-25 साल हो। किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। चयन पीरक्षा के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 150 पदों पर भर्ती होगी। रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जून 2024 है। इन भर्तियों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 23-32 साल के बीच होनी चाहिए। डिटेल में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
Published on:
18 Jun 2024 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
