10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं पास के लिए निकली DRDO में भर्ती, 26 जून तक करें अप्लाई

डीआरडीओ ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jun 19, 2019

DRDO,government jobs,government job,Govt Jobs,govt job,govt jobs in hindi,DRDO Recruitment 2019,Defence Development Research Organization,

DRDO,government jobs,government job,Govt Jobs,govt job,govt jobs in hindi,DRDO Recruitment 2019,Defence Development Research Organization, Govt Jobs in Hindi

डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ (DRDO) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत तकनीशियन पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट DRDO .gov.in पर जाकर अंतिम तारीख के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीआरडीओ इस भर्ती के तहत कुल 301 पदों पर भर्तियां करेगा। इन पोस्‍ट के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। अभ्‍यर्थी 26 जून तक इस पद के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थानों से 10 वीं पास या समकक्ष होना चाहिए। इसके अलावा आवश्यक विषयों में किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाणपत्र या आवश्यक विषयों में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है। वहीं इस पद के लिए सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, आयु सीमा 18 वर्ष से शुरू होकर 28 वर्ष तक है, हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्‍यर्थी क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।

कहां करें अप्लाई
उम्मीदवार https://www.drdo.gov.in/drdo/ceptam/ceptamnoticeboard.html पर लॉग इन कर 3 से 26 जनू, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए https://ceptam09.com/Upload/Document/eng_10301_20_1920b.pdf पर क्लिक कर देखें

DRDO Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 3 जून, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 26 जून, 2019