scriptग्रेजुएट पास के लिए बंपर जॉब्स, 22 मार्च से पहले करें अप्लाई | Govt jobs for graduate pass youth, apply before 22 march | Patrika News
जॉब्स

ग्रेजुएट पास के लिए बंपर जॉब्स, 22 मार्च से पहले करें अप्लाई

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), मुंबई सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जयपुरMar 08, 2019 / 01:03 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, Staff selection commission, SSC, SSC Jobs, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Govt Jobs, latest government jobs, jobs in hindi, latest government job, UPSC Jobs,  upsc vacancy,

Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri sear

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), मुंबई ने हाल ही असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जरनलिस्ट/ चार्टर्ड अकाउंटेंट/ एक्चूरियल/ राजभाषा) के कुल 590 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 मार्च, 2019 के अनुसार होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 22 मार्च, 2019

आवश्यक योग्यता : नियुक्ति के लिए इस पद में विभिन्न ब्रांचों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.licindia.in/getattachment/59fa2d3e-40ad-4c4b-916d-95a58ee64123/Recruitment-of-Assistant-Administrative-Officer-20

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.licindia.in/Home?lang=en-US

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), मुंबई सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद्, जयपुर
पद : प्रोजेक्ट मैनेजर- एमआइएस और क्लस्टर लेवल मैनेजर (51 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 मार्च, 2019

बैंक ऑफ बड़ौदा, वडोदरा
पद : प्रोजेक्ट मैनेजर (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 18 मार्च, 2019

ICMR – वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर, पुडुचेरी
पद : पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क, स्टनोग्राफर व लोअर डिविजन क्लर्क (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 01 अप्रेल, 2019

फॉरेस्ट ईकोलॉजी एंड एन्वायरन्मेंट ब्रांच
पद : सीनियर रिसर्च फैलो, जूनियर रिसर्च फैलो, फील्ड असिस्टेंट और कम्प्यूटर ऑपरेटर व असिस्टेंट (02 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 08 मार्च, 2019

Home / Education News / Jobs / ग्रेजुएट पास के लिए बंपर जॉब्स, 22 मार्च से पहले करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो