
आधिकारिक वेबसाइट http://www.gnfc.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 23 जून 2018 है।
गुजरात नर्मदा वेली फर्टिलाइजर & केमिकल्स लिमिटेड (GNFCL) ने कुछ अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निककाली हैं। GNFCL ने जीएम, एजीएम, सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर और मार्किट एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता रखते हैं तो 23 जून 2018 तक GNFCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gnfc.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 23 जून 2018 है।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ये अधिसूचना लिंक देखें....
इस लिंक http://www.gnfc.in/career.html पर जाकर आवेदन करें।
कुल पदों की संख्या - 04
पद नाम व संख्या -
जनरल मैनेजर (फर्टिलाइजर मार्केटिंग) - 01
एडीशनल जनरल मैनेजर (ह्यूमन रिसोर्स) - 01
सीनियर एग्जीक्यूटिव (मार्केटिंग) - 01
मार्किट एनालिस्ट – 01
विवरण -
जनरल मैनेजर (फर्टिलाइजर मार्केटिंग)
योग्यता - बीई (केमिकल) या एमएससी (एग्रीकल्चर) से संबंधित क्षेत्र में 20 वर्षों के अनुभव के साथ डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा - 45 से 50 वर्षों के बीच
एडीशनल जनरल मैनेजर (ह्यूमन रिसोर्स)
योग्यता - संबंधित क्षेत्र में 15-20 वर्षों के अनुभव के साथ एमएसडब्ल्यू / एमएलडब्ल्यू / एमपीएम डिग्री पास होना चाहिए।
आयु सीमा - 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सीनियर एग्जीक्यूटिव (मार्केटिंग)
5 -10 वर्षों के अनुभव के साथ एमबीए (मार्केटिंग) किया होना चाहिए।
आयु सीमा - 40 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए।
मार्किट एनालिस्ट-
योग्यता - 10 वर्षों के अनुभव के साथ एमबीए (फाइनेंस / मार्केटिंग / स्टेटिस्टिक्स) या एमएससी (मैथ्स/ स्टेटिस्टि) की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा - 30 से 35 साल के बीच उम्र होनी चाहिए।
एेसे करें आवेदन -
अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो 23 जून 2018 को शाम 05:00 बजे तक या उससे पहले इस http://www.gnfc.in/career.html ऑनलाइन लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के लिए भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें।
अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता रखते हैं तो 23 जून 2018 तक GNFCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gnfc.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लास्ट डेट - 23 जून 2018
Published on:
15 Jun 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
