script

Haryana SSC Recruitment 2018 : आवेदन तिथि बढ़ी

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2018 05:25:51 pm

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस उप-निरीक्षक और कांस्टेबल के 7110 पदों की भर्ती को लेकर एक बार फिर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

HSSC Recruitment 2018

Haryana Police

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस उप-निरीक्षक और कांस्टेबल के 7110 पदों की भर्ती को लेकर एक बार फिर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 22 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदनक करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2018 थी।

आधिकारिक वेबसाइट : HSSC .gov.in, adv32018.hryssc.in

hssc recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
-कांस्टेबल के कुल पद (पुरूष) : 5 हजार

-कांस्टेबल के कुल पद (महिला) : 1 हजार 147

-हरियाणा राज्य की इंडियन रिजर्व बटालियन के लिए कुल पद (पुरूष कांस्टेबल) (जीडी) : 500

-उप-निरीक्षक के कुल पद (पुरूष) : 400

-उप-निरीक्ष के कुल पद (पुरूष/महिला) : 63

Haryana SSC Recruitment 2018 : पात्रता मापदंड

कांस्टेबल पद के लिए
-इच्छुक उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं या समकक्ष डिग्री हासिल की हो।

-उम्मीदवारों ने दसवीं कक्षा तक हिंदी/संस्कृत विषय की पढ़ाई की हो।

उप-निरीक्षक पद के लिए
उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल कर रखी हो।

उम्र सीमा
-कांस्टेबल पद के लिए : 18 से 25 साल

-उप-निरीक्षक पद के लिए : 21 से 27 साल

वेतनमान
-कांस्टेबल पद : 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए

-उप-निरीक्षक पद : 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए

इस तरह कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए सीधे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नोट : उम्मीदवारों को दस्तावेज की जांच के समय आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म की हार्ड कॉपी भी लानी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो