15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HCL Vacancy 2025 Eligibility: एचसीएल में 209 पदों पर निकली भर्ती, डिटेल में जानिए योग्यता

HCL Vacancy 2025 Eligibility: HCL ने ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 209 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले सभी जरूरी डिटेल्स को समझ लें। आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता संबंधित शर्तों को पूरा करना होगा।

2 min read
Google source verification
HCL Vacancy 2025 Eligibility

HCL Vacancy 2025 Eligibility: HCL ने ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 209 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2025 से शुरू होगी, जिसमें अभी काफी वक्त है। इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले सभी जरूरी डिटेल्स को समझ लें। आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता संबंधित शर्तों को पूरा करना होगा।

HCL ने ट्रेड अपरेंटिस, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 209 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 19 मई 2025 से किए जाएंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जून 2025 है।

यह भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: भारत पाक तनाव के बीच जानिए क्या है LOC और LAC, दोनों हैं अलग

तीनों पदों के लिए अलग अलग है शैक्षणिक योग्यता (HCL Vacancy 2025 Eligibility)

HCL की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स बस इस बात का ध्यान रखें वे चयनित होने के लिए जरूरी शर्तों पर खरे उतरें। ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर आदि में ITI सर्टिफिकेट होनी चाहिए। इसी तरह अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है। यहां देखें- 

  • ट्रेड अपरेंटिस- मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड (जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर आदि) में आईटीआई सर्टिफिकेट
  • टेक्नीशियन अपरेंटिस- इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल या इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में डिप्लोमा
  • ग्रेजुएट अपरेंटिस- माइनिंग, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल में बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ आयु सीमा का भी ख्याल रखना होगा। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 3 वर्ष है।

यह भी पढ़ें- क्या है भारत का सुदर्शन चक्र, जानिए S-400 की खासियत | India Pakistan

चयन प्रक्रिया (HCL Vacancy Selection Process)  

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें ITI और मैट्रिक के अंकों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण भी होगा। सबसे पहले मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स को चुना जाएगा फिर उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा।

इस पद पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी मिलेगी। जहां ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए कैंडिडेट्स को 8,000 रुपये से 9,000 रुपये प्रति महीने मिलेंगे। वहीं टेक्नीशियन अपरेंटिस के पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 10,000 रुपये से लेकर 11,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। ग्रेजुएट अपरेंटिस को 12,000 रुपये प्रति महीने मिलेंगे।