
हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सीनियर मैनेजर, डिप्टी मैनेजर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन
HECL Manager Recruitment 2018, हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL), रांची ने सीनियर मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य के 07 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL), रांची में रिक्त पदाें का विवरणः
• सीनियर मैनेजर (एचआर) - 1 पद
• डिप्टी मैनेजर (एचआर) - 2 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) - 1 पद
• अपर जनरल मैनेजर (फाइनेंस) - 1 पद
• सीनियर मैनेजर (फाइनेंस) - 2 पद
हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL), रांची में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• सीनियर मैनेजर (एचआर) / डिप्टी मैनेजर (एचआर) / असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पर्सनल मैनेजमेंट में पीजी डिग्री / डिप्लोमा या कम से कम 2 साल की अवधि का इंडस्ट्रियल रिलेशन कोर्स या एमबीए पर्सनल मैनेजमेंट / एचआर या समकक्ष।
• अपर जनरल मैनेजर (फाइनेंस) / सीनियर मैनेजर (फाइनेंस)) - सीए / आईसीडब्ल्यूए / एमबीए या समकक्ष।
हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL), रांची में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के लिए अंततः सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 सितंबर 2018
हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL), रांची ने सीनियर मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य के 07 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां Click Notification 1, Notification 2 ।
हैवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ( HECL ) का परिचयः
हैवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (Heavy Engineering Corporation) भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है। यह राँची के निकट हटिया के पास स्थित है।
इसे सबसे बड़े एकीकृत इंजीनियरिंग औद्योगिक कॉम्प्लेक्स के साथ उत्कृष्ट अभिकल्प, इंजीनियरिंग तथा उत्पादन सुविधा के आधार के रूप में वर्ष 1958 में स्थापित किया गया। कम्पनी में कास्टिंग और फोर्जिंग, फोर्जिंग, फैब्रिकेशन, मशीनिंग, असेम्बली, तथा परीक्षण आदि समस्त सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं जो सशक्त डिजाईन - इंजीनियरिंग तथा टेक्नॉलाजी टीम द्वारा संचालित होती है।
Updated on:
11 Aug 2018 12:39 pm
Published on:
11 Aug 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
