27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HC Gujarat में निकली Private secretary की बड़ी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

High Court of Gujarat Private secretary Recruitment 2018 में कई पदों पर भर्ती की जा रही है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 16, 2018

High Court of Gujarat Private secretary Recruitment 2018

HC Gujarat में निकली Private secretary की बड़ी भर्ती निकली है। High Court of Gujarat Private secretary Recruitment 2018 के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के लिए अप्लाई की तारीख 16 मई से शुरू हो चुकी है तथा इसकी आखिरी तारीख 31 मई 2018 रखी गई है। High Court of Gujarat में प्राइवेट सेक्रेटरी भर्ती के लिए आप आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

AAU Recruitment 2018 : RA, JRF और ARF के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई


गुजरात उच्च न्यायालय प्राइवेट सेक्रेटरी भर्ती 2018 का विवरण


कुल पद—
इस भर्ती में कुल 15 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

खुशखबरी! रिवाइज हुई DSSSB Special Education Teacher 2018 भर्ती, बढ़े पद


आयु सीमा-
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। हालंकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


वेतनमान—
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें 44900 से 142400/- रूपए महीना वेतन मिलेगा।

जयपुर नगर निगम में 4961 सफाईकर्मियों की भर्ती, जानिए ये महत्वपूर्ण बातें


योग्यता—
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा अंग्रेजी शॉर्ट हैंड में 120 शब्दों प्रति मिनट की गति और कार्यानुभव भी अनिवार्य है।


आवेदन शुल्क—
इस भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500/- रुपए रखा गया है। वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए लिए फीस 250/- रुपए रखी गई है।

चयन प्रक्रिया-
इस भर्ती में उम्मीदवारों चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जा रहा है।

ऐसे करें आवेदन-
इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेज सकते हैं।

भर्ती का नोटिफिकेशन-
High Court of Gujarat Private secretary Recruitment 2018 Notification आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
https://hc-ojas.guj.nic.in/AdvtDetailFiles/Detail_Advertisement_PS_recomended_by_Committee_14052018.pdf

बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग