
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 300 चालकों की भर्ती प्रतिक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार को निगम ने भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जनजातीय क्षेत्रों के लोग 30 जुलाई और गैर जनजातीय क्षेत्रों के लोग 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती के लिए यह होंगे पात्र 18 से 45 साल तक की आयु के हिमाचली मूल निवासी महिला और पुरुष आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। चयनित चालकों को निगम 6000 रुपये का मासिक वेतन और 1200 रुपये प्रोत्साहन मानदेय मिलेगा। पथ परिवहन निगम के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि आवेदक दसवीं पास होना चाहिए। यह अनुभव जरूरी - भारी परिवहन वाहन का वैध लाइसेंस होना चाहिए। तीन साल का भारी यात्री वाहन चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है। आवेदक न्यायालय द्वारा आपराधिक अनैतिकता मामले में दोषी करार न दिया गया हो।
आवेदक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा लोक सेवा की नियुक्ति के लिए अयोग्य घोषित न किया गया हो। सामान्य श्रेणी के लिए 102 सीटें सामान्य वर्ग के 102 सीटें आरक्षित होंगी। सामान्य बीपीएल के लिए 24, सामान्य स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 3, सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के लिए 27, सामान्य खिलाड़ी के लिए 9, अनुसूचित जाति के लिए 46, अनुसूचित जाति के बीपीएल के लिए 6, अनुसूचित जाति के स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 2, अनुसूचित जाति के भूतपूर्व सैनिकों के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के बीपीएल के लिए 3, अनुसूचित जनजाति के भूतपूर्व सैनिकों के लिए 3, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 38, अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल के लिए 9, अन्य पिछड़ा वर्ग के स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 1, अन्य पिछड़ा वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के लिए 6 पद आरक्षित किए गए हैं।
Published on:
27 Jun 2016 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
