
HMT इंटरनेशनल लिमिटेड ने डिप्टी इंजीनियर,कर्मिशयल असिस्टेंट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 9 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैंं।
HMT इंटरनेशनल लिमिटेड में रिक्त पदों का विवरणः
डिप्टी इंजीनियर (पीएस-III), पद : 05
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में फुल टाइम बैचलर डिग्री हो। डिग्री के बाद पद संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव प्राप्त हो। एमबीए डिग्री वाले को वरीयता मिलेगी। कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी हो। अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए इंजीनियरिंग डिग्री 65 फीसदी और एससी/ एसटी वर्ग के लिए 55 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होना जरूरी है।
वेतनमान : 16,400 से 40,500 रुपये।
मार्केटिंग/पर्चेज/कर्मिशयल असिस्टेंट (डब्ल्यूजी-II), पद : 02
योग्यता : 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम या बीबीए या बीबीएम डिग्री हो। डिग्री के बाद पद संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव हो। कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी हो। कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) की अच्छी जानकारी का होना अनिवार्य है। अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए बीकॉम/बीबीए/बीबीएम डिग्री 65 फीसदी और एससी/एसटी के लिए 55 फीसदी के अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दो पद) : 28 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान : 8,330 रुपये से 22,000 रुपये।
असिस्टेंट जनरल मैनेजरः 1 पद
डिप्टी मैनेजरः 1 पद
इन पदों की योग्यता, वेतनमान आैर अन्य जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करेंं।
चयन प्रक्रिया :
इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। इंटरव्यू वाले दिन प्रमाणपत्रों के ओरिजनल की जांच होगी।
आवेदन शुल्क : 500 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। डीडी, एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमिटेड के पक्ष में बेंगलुरु में देय होना चाहिए। डीडी के पीछे उम्मीदवार अपना नाम और आवेदित पद का नाम लिखें।
आवेदन प्रक्रियाः
-एचएमटी की वेबसाइट लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद करियर्स ऑप्शन से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
-अंत में भरे गए आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी और डीडी को संलग्न कर कुरियर या स्पीड पोस्ट से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन : द ज्वाइंट जनरल मैनेजर (एचआर), एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमिटेज, एचएमटी भवन, नंबर-59, बेलेरी रोड, बेंगलुरु-560032
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 30 अक्टूबर 2017 तक
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 080-2333 0333
ई-मेल : admin@hmtindia.com
HMT इंटरनेशनल लिमिटेड ने डिप्टी इंजीनियर,कर्मिशयल असिस्टेंट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 9 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
21 Oct 2017 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
