scriptRPF SI Cut off marks 2019 जारी, ग्रुप-B में 100 अंक लाने वाले को भी नहीं मिली जगह : यहां देखें | how to check RPF SI cut off marks 2019 | Patrika News
जॉब्स

RPF SI Cut off marks 2019 जारी, ग्रुप-B में 100 अंक लाने वाले को भी नहीं मिली जगह : यहां देखें

RPF SI cut off marks 2019

Mar 13, 2019 / 12:03 pm

Deovrat Singh

RPF SI cut off marks 2019

RPF SI cut off marks 2019

RPF SI cut off marks 2019 : रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPF और RPSF) ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन कट ऑफ मार्क्स घोषित कर दिए हैं। कट ऑफ मार्क्स सभी ग्रुप समूह ए, बी, सी, डी, ई और एफ के लिए जारी किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे परीक्षा के लिए कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं।
जो उम्मीदवार आरपीएफ एसआई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – si.rpfonlinereg.org पर जाकर कट ऑफ अंक देख सकते हैं। सामान्य वर्ग की कटऑफ 94 प्रतिशत गई है और न्यूनतम अनुसूचित जनजाति (ST) की गई है जो 60 प्रतिशत से ऊपर है। ग्रुप बी में सामान्य वर्ग के 100 से ऊपर अंकों पर कटऑफ गई है।

RPF SI Cutoff marks देखने के लिए यहां क्लिक करें

How To Check RPF SI Cutoff marks
अभ्यर्थी अपने कटऑफ मार्क्स देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए कटऑफ मार्क्स के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही ग्रुप वाइज कटऑफ का पोर्टल ओपन होगा। यहाँ अभ्यर्थी संबंधित केटेगरी पर क्लिक करके कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / RPF SI Cut off marks 2019 जारी, ग्रुप-B में 100 अंक लाने वाले को भी नहीं मिली जगह : यहां देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो