
SSC JE 2019 Final Answer Key: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 की फाइनल आंसर की और क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। पेपर 1 सीबीटी के लिए फाइनल ‘आंसर की’ कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग द्वारा एसएससी जेई पेपर 1 के लिए फाइनल ‘आंसर की’ के साथ-साथ क्वेश्चन पेपर सोमवार, 8 मार्च 2021 को जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार एसएससी द्वारा आयोजित पेपर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे एसएससी जेई 2019 फाइनल ‘आंसर की’ आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीई भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए डाइरेक्ट लिंक पत्रिका डॉट कॉम के पेज पर भी दिया गया है।
बता दें कि एसएससी द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से कुल 887 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी पेपर-2 के लिए पात्र हैं। एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 21 मार्च को किया जा सकता है। हालांकि, यह अभी अस्थाई तारीख है। अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक और नीचे बताए जा रहे स्टेप्स के जरिए एसएससी जेई फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर ऐसे करें डाउनलोड
जूनियर इंजीनियर पेपर-1 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की अधियकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए 8 मार्च के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सम्बन्धित नोटिस पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन होगा। एसएससी जेई पेपर 1 ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए लिंक इस पीडीएफ फाइल में दिया गया है, जिस पर क्लिक करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार लॉगिन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए 28 मार्च 2021 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
Published on:
09 Mar 2021 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
