
SSC CHSL Tier-1 Admit Card 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल टियर-I भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करना होगा। सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 12 से 27 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा।
यह भर्ती बारहवीं पास युवाओं के लिए निकाली जाती है। इस भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होता है। टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है। यह परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की होती है। परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी किया जाता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाते हैं। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में एलडीसी / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)/ डीईओ/डीईओ ग्रेड ए /पीए और एसए के पदों को भरा जाएगा।
SSC CHSL tier-1 admit card 2021 ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘download admit card’ के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही एडमिट कार्ड का पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि से लॉगिन करना होगा। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।
Published on:
29 Mar 2021 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
