
police constable demo pic
UPPBPB Constable Recruitment Exam 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने पुरुषों एवं महिलाओं के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को आवंटित जनपदों व परीक्षा केंद्र में बदलाव के संबंध में अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना दी है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड के संबंध में भी सूचना दी है।
वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार आरक्षी (Constable) पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2016 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा 19 व 20 दिसंबर 2020 को दो शिफ्टों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित कराने का निर्णय लिया गया है।
इन परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव
इस परीक्षा में भाग लेने वाले प्रयागराज जनपद के दो परीक्षा केंद्रों क्रमश: 1- कौशाम्बी डिग्री कॉलेज, तिलहापुर रोड, प्रयागराज तथा, 2- मधुवाचश्पति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रसूलाबाबद उर्फ कोईलहा पुरामुफ्ती जीटी रोड, जनपद प्रयागराज के स्थान पर सत्यापन के दौरान इनका जनपद कौशाम्बी पाया गया है। अत। ये परीक्षा केंद्र प्रयागराज की जगह कौशाम्बी जनपद में माने जाएंगे। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या का इस्तेमाल का यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी पा सकते हैं।
UPPBPB Constable Admit Card Exam 2019
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया कि लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि से 7 दिन पूर्व अपलोड किए जाएंगे। इस अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉगइन कर डाउनलोड कर सकेंगे। चूंकि 19 दिसंबर से परीक्षा है ऐसे में प्रवेश पत्र किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। जिनकी परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को होगी उनके प्रवेश पत्र 13 दिसंबर, रविवार को uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
Published on:
12 Dec 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
