
interview question tips
जब भी हम कहीं पर नौकरी के लिए जाते हैं तो हमें इंटरव्यू का सामना करना होता है और इस दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके लिए या तो हम आम तौर पर तैयार नहीं होते या फिर जिनका जवाब हमारे पास नहीं होता है। अगर आप इनमें से एक भी सवाल के जवाब से चूक गए तो काफी हद तक आप अपने आप को इंटरव्यू में नाकाम मानकर ही चलिए। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में जिनके जवाब आपके पास होने ही चाहिए।
(1) आप अपने बारे में कुछ बताइए।
(2) आपकी सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
(3) आपको सबसे ज्यादा किस चीज से डर लगता है।
(4) अगर हम आपके पुराने बॉस से आपकी रिपोर्ट लेना चाहे तो क्या आप तैयार होंगे?
(5) आपके दोस्त या ऑफिस के सहकर्मी आपके लिए क्या कहते हैं?
(6) अगर हम आपको अपाइंट कर लेते हैं तो आप कितने समय तक हमारे साथ काम करना चाहेंगे और क्यों?
(7) आप अपनी वर्तमान कंपनी क्यों छोड़ना चाहते हैं?
(8) आपने अपने प्रोफेशनल कॅरियर में अब तक सबसे कठिन और सबसे आसान काम कौनसा किया है?
(9) पिछले एक वर्ष में आपने अपने आपको अपडेट करने के लिए क्या किया है और इससे आपको क्या फायदा हुआ है?
(10) आपकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही है?
(11) आपकी अब तक की सबसे बड़ी विफलता या गलती क्या रही है?
(12) 1 से 10 के पैमाने पर आप खुद को नेता के रूप में कैसे रेट करेंगे?
(13) अगर आप 10 करोड़ रुपए की लॉटरी जीत जाए तो क्या उसके बाद भी आप काम करना पसंद करेंगे?
(14) क्या आपने अन्य कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन किया है?
सबसे आखिर में दो सवाल जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं, वो इस प्रकार है
(15) हमें क्यों आपको नौकरी पर रखना चाहिए? और
(16) क्या आप भी हममें से कोई सवाल पूछना चाहते हैं?
Published on:
05 May 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
