
HP TET Answer Key 202
HP TET Answer Key 2021 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (The Himachal Pradesh Board of School Education) (HPBOSE) ने हिमाचल शिक्षक पात्रता (Teachers Eligibility Test) (TET) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में उपस्थित हुए है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कला, जेबीटी, एलटी, टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (नॉन-मेडिकल), पंजाबी, शास्त्री और उर्दू के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की अपलोड कर दी है। नीचे ए बी सी डी श्रृंखला के अनुसार प्रत्येक विषय के लिए एचपी टीईटी उत्तर कुंजी दी गए है।
एचपी टीईटी उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक:
TGT (Non-Medical)
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.Non.Med.04.Dec.2021.pdf
आपत्ति दर्ज करवाने का मौका
अगर उम्मीदवार को किसी सवाल के उत्तर को लेकर शंका है तो उसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करवा सकते है। इसके लिए उम्मीदवार को उत्तर के खिलाफ अपनी आपत्ति प्रमाण के साथ ईमेल द्वारा hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर या डाक / हाथ से जमा कर सकते हैं। आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2021 है।
ऐसे डाउनलोड करें एचपी टीईटी उत्तर कुंजी 2021:—
— सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpbose.org पर जाएं।
— इसके बाद नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करें।
— कला डीटी के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना पर क्लिक करें। 13-नवंबर-2021' या 'डी.ई.एल.एड जेबीटी डीटी के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना। 13-नवंबर-2021' या 'एलटी डीटी के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना। 13-नवंबर-2021' या '04-12-2021 टीजीटी (मेडिकल) के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना डीटी। 13-नवंबर-2021 टीजीटी (गैर-चिकित्सा) विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना डीटी। 13-नवंबृर-2021' या '04-12-2021 पंजाबी विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना दिनांक। 13-नवंबर-2021' या 'शास्त्री के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना दिनांक। 13-नवंबर-2021' या 'उर्दू के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना डीटी। 13-नवंबर-2021'
— एचपी टीईटी उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें।
— भविष्य के लिए उम्मीदवार पीडीएफ को सेव कर लें।
Published on:
05 Dec 2021 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
