25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एचपीपीएससी भर्ती, हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में असिस्टेंट प्रोफेसर, आचार्य और लेक्चरर सहित 39 पदों पर भर्ती

एचपीपीएससी भर्ती, हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ( HPPSC ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, आचार्य और लेक्चरर सहित 39 पदों

4 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 15, 2017

HPPSC

एचपी पीएससी भर्ती, हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ( HPPSC ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, आचार्य और लेक्चरर सहित 39 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 26 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में रिक्त पदों का विवरणः

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 17
(स्पेशिएलिटी के आधार पर रिक्तियां)

- एनाटॉमी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमएस/ एमडी हो। या एमबीबीएस और संबंधित स्पेशिएलिटी में एमएससी डिग्री हो।

- फिजियोलॉजी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी हो। या एमबीबीएस और संबंधित स्पेशिएलिटी में एमएससी डिग्री हो।

- फार्माकोलॉजी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी हो। या एमबीबीएस और संबंधित स्पेशिएलिटी में पीएचडी डिग्री हो।

- पैथोलॉजी, पद : 02
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी / पीएचडी / डीएससी हो।

- माइक्रोबायोलॉजी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी हो। या एमबीबीएस और मेडिकल बैक्टिरियोलॉजी में एमएससी डिग्री हो।

- फॉरेंसिक मेडिसिन, पद : 01
- जनरल मेडिसिन, पद : 02

योग्यता (उपर्युक्त दो स्पेशिएलिटी) : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी हो।

- स्किन एंड वी.डी, पद : 01
योग्यता : डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरियोलॉजी में एमडी हो।

- ओबीजी, पद : 01
योग्यता : ऑब्सटेट्रिक्स एंड मिडवाइफरी में एमडी/ एमएस डिग्री हो।

- न्यूरोलॉजी, पद : 01
योग्यता : मेडिसिन में एमडी के बाद न्यूरोलॉजी में दो/ तीन वर्षीय डीएम कोर्स किया हो। या एमबीबीएस के बाद न्यूरोलॉजी में पांच वर्षीय डीएम कोर्स किया हो।

- न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी हो। या रेडियोथेरेपी में एमडी और संबंधित स्पेशिएलिटी में दो साल का अनुभव हो।

- नेफ्रोलॉजी, पद : 01
योग्यता : मेडिसिन में एमडी के बाद नेफ्रोलॉजी में दो/ तीन वर्षीय डीएम कोर्स किया हो। या एमबीबीएस के बाद नेफ्रोलॉजी में पांच वर्षीय डीएम कोर्स किया हो।

- बायोकेमिस्ट्री, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी हो। या एमबीबीएस और मेडिकल बायोकेमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो।

- रेडियोलॉजी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी/ एमएस हो।

- चेस्ट एंड टीबी, पद : 01
योग्यता : ट्यूबरक्लोसिस में एमडी हो।

जरूरी योग्यता (उपर्युक्त सभी स्पेशिएलिटी) : किसी भी मेडिकल कॉलेज में संबंधित स्पेशिएलिटी में तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।

अधिकतम आयु : 45 वर्ष।


वेतनमान : 37,400 से 67,000 रुपये। ग्रेड पे 8900 रुपये।

लेक्चरर (प्रसूति तंत्र एंड स्त्री रोग), पद : 01
लेक्चरर (कायाचिकित्सा), पद : 01

योग्यता
- आयुर्वेद में स्नातक डिग्री हो।
- संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री हो।
- स्नातक स्तर पर संस्कृत एक विषय के तौर पर पढ़ा हो।

मासिक वेतन : 21,625 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।

आचार्य (संस्कृत कॉलेज कैडर) क्लास-I, कुल पद : 05
(विषय के अनुसार रिक्तियां)

संबंधित खबरें

- वेदाचार्य, पद : 01
- दर्शनाचार्य, पद : 01
- व्याकरणाचार्य, पद : 01
- ज्योतिषाचार्य, पद : 01
- साहित्याचार्य, पद : 01

योग्यताः
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में आचार्य डिग्री प्राप्त की हो।
- नेट/ सेट पास किया हो।
- पीएचडी डिग्री धारकों को नेट/ सेट से छूट दी जाएगी।

अधिकतम आयु : 45 वर्ष।

मासिक वेतन : 21,600 रुपये।

असिस्टेंट प्रोफेसर (अप्लाइड साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज), कुल पद : 05
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
- फिजिक्स, पद : 01
- केमिस्ट्री, पद : 01
- मैथमेटिक्स, पद : 02
- इंग्लिश, पद : 01

योग्यता : संबंधित विषय में स्नातक और मास्टर डिग्री हो। किसी एक स्तर में प्रथम श्रेणी प्राप्त की हो।

अधिकतम आयु : 45 वर्ष।

मासिक वेतन : 35,000 रुपये।


असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग), पद : 01
योग्यात : संबंधित विषय में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक डिग्री हो। किसी एक स्तर में प्रथम श्रेणी प्राप्त की हो।

अधिकतम आयु : 45 वर्ष।

मासिक वेतन : 35,000 रुपये।

रिसर्च ऑफिसर (एंथ्रोपोलॉजी), पद : 01
योग्यता : संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो।
मासिक वेतन : 15,300 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।


सुपरिंटेंडेंट (होम), पद : 02
योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री हो।
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।


सेरिकल्चर ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : एग्रीकल्चर/ जूलॉजी/ सेरिकल्चर में पीजी डिग्री हो। साथ ही सेरिकल्चर की किसी शाखा में तीन महीने की ट्रेनिंग ली हो।
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।

डिप्टी डायरेक्टर, पद : 01
योग्यता : स्टेटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री हो। साथ ही पांच साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये।
अधिकतम आयु : 45 वर्ष।


साइंटिफिक ऑफिसर (बायो टेक्नोलॉजी), पद : 02
योग्यता : संबंधित विषय में पीएचडी हो। साथ ही तीन साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 5000 रुपये।

प्रोजेक्ट ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : फिजिक्स/ केमिस्ट्री में पीएचडी हो। साथ ही तीन साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 5000 रुपये।


इंवायरन्मेंट इंजीनियर, पद : 01
योग्यता : इन्वायरन्मेंटल साइंस में पीजी डिग्री हो। साथ ही पांच साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 45 वर्ष।

वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 5000 रुपये।

आवेदन शुल्कः
- 400 रुपये। हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 100 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ई-चालान या ई-पेमेंट के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार http://www.hppsc.hp.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एचपी पीएससी नोटिफिकेशन ( HPPSC Notification 2017):

एचपी पीएससी भर्ती, हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ( HPPSC ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, आचार्य और लेक्चरर सहित 39 पदों पर भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक करें।