19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग,हमीरपुर में सब इंस्पेक्टर (एसआई), स्टेनोग्राफर सहित अन्य 2945 पदों पर भर्ती

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग,हमीरपुर (HPSSC,हमीरपुर) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई), स्टेनोग्राफर सहित अन्य 2945 पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 27, 2017

HPSSC

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग,हमीरपुर (HPSSC,हमीरपुर) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई), स्टेनोग्राफर सहित अन्य 2945 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 15 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।


HPSSC, हमीरपुर में पदों का विवरण:
विभाग: पुलिस
पुलिस सब इंस्पेक्टर - 13 पद


विभाग: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
रेडियोग्राफर - 154 पद
फार्मासिस्ट (एलोपैथी) - 142 पद


बागवानी
लाइब्रेरियन- 01 पद


विभिन्न विभाग
सांख्यिकीय सहायक - 20 पद


मछली पालन
मत्स्य पालन अधिकारी - 04 पद


फोरेंसिक विज्ञान
वैज्ञानिक सहायक (भौतिकी और बैलिस्टिक) - 01 पद


कोषागार,लेखा और लॉटरी और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
कंप्यूटर ऑपरेटर - 03 पद


पशुपालन
पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट - 95 पद


ट्रांसपोर्ट
मोटर वाहन निरीक्षक- 02 पद


भाषा और संस्कृति
जूनियर तकनीकी सहायक (पुरातत्व और संग्रहालय) - 04 पद
प्रिजर्वेशन असिस्टेंट-1 पद
लोकल ऑडिट
जूनियर ऑडिटर - 6 पद


HP स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड:
मार्किट सुपरवाइजर -8 पद


एग्रीकल्चर
एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर -50 पद


टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
जूनियर ड्राफ्ट्समैन-3 पद
प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी
मैकेनिक (प्रिंटिंग)-1 पद


टेक्निकल एजुकेशन
लेबोरेटरी तकनीशियन-2 पद
HPPTCL JE सिविल -8 पद
HIMURJA JE इलेक्ट्रिकल-1 पद


टेक्निकल एजुकेशन
लेबोरेटरी असिस्टेंट -5 पद
HPSEBL लाइनमैन -85 पद
HPSEBL- सब स्टेशन अटेंडेंट-43 पद


इनफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन
स्टेज मास्टर -1 पद
ड्रामा इंस्पेक्टर-1 पद
तबला मास्टर -3 पद


विभिन्न विभाग
सीनियर ड्राफ्ट्समैन आर्किटेक्चर-8 पद


विभाग:HIMURJA
स्टेनो-टाइपिस्ट - 01 पद


विभाग: HPSEBL
स्टेनो-टाइपिस्ट - 02 पद


विभाग: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
स्टेनो-टाइपिस्ट - 01 पद


विभाग: HP स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड
स्टेनो-टाइपिस्ट- 01 पद


विभाग:DC किन्नौर
जूनियर ऑफिस सहायक (आईटी) - 03 पद


विभिन्न विभाग
क्लर्क -22 पद


उम्मीदवार अन्य पदों के सम्बन्ध में और पदों के श्रेणी वार विभाजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिया गया लिंक देखें।

एसआई, स्टेनो, क्लर्क और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता-

उम्मीदवार ने अपने पद के अनुसार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12 वीं पास की हो/ ग्रेजुएशन/ सम्बंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/ संबधित ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त किये हों। उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक देख सकते हैं।

एसआई, स्टेनो, क्लर्क और अन्य पदों के लिए आयु सीमा:

18 से 45 वर्ष (पुलिस इंस्पेक्टर - 21 - 26 वर्ष)


एसआई, स्टेनो,क्लर्क और अन्य पदों के लिए परीक्षा शुल्क:
सामान्य- रु. 360 / -
सामान्य आईआरडीपी, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी की संतान,हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों की संतान रु. 120 / -
हिमाचल प्रदेश के एस.सी. / एसटी/ ओबीसीरु. 120 / -

एचपी के पूर्व सैनिक - कोई शुल्क नहीं


HPSSC, हमीरपुर में एसआई, स्टेनो, क्लर्क और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 15 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद,उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 16 सितंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर 2017

HPSSC recruitment 2017:

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग,हमीरपुर (HPSSC,हमीरपुर) में सब इंस्पेक्टर (एसआई), स्टेनोग्राफर सहित अन्य 2945 पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग