
HSCC India Limited Engineer recruitment 2018, एचएससीसी इंडिया लिमिटेड ने डिजाइन इंजीनियरिंग / आर्कीटेक्चर / प्रोजेक्ट एमजीटी और साइट सुपरविजन / आईटी / एफएंडए एचआरएम के 27 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 मई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
HSCC India Limited में रिक्त पदाें का विवरणः
• डिजाइन इंजीनियरिंग / आर्कीटेक्चर/ प्रोजेक्ट एमजीटी और साइट सुपरविजन / आईटी / एफएंडए एचआरएम - 27 पद
एचएससीसी इंडिया लिमिटेड में डिजाइन इंजीनियरिंग / आर्कीटेक्चर / प्रोजेक्ट एमजीटी और साइट सुपरविजन / आईटी / एफएंडए एचआरएम के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• डिजाइन इंजीनियरिंग - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक।
• आर्कीटेक्चर - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ आर्कीटेक्चर स्नातक।
• पप्रोजेक्ट एमजीटी और साइट सुपरविजन- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक।
• आईटी - 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग स्नातक।
• फाइनेंस और अकाउंट - सीए / आईसीडब्ल्यूए में बैलेंस शीट को अंतिम रूप देने में प्रासंगिक अनुभव है, आयकर, जीएसटी, श्रम उपकर आदि के संपर्क में कराधान मामले।
• एचआरएम - प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ एमबीए (एचआर)।
एचएससीसी इंडिया लिमिटेड में डिजाइन इंजीनियरिंग / आर्कीटेक्चर / प्रोजेक्ट एमजीटी और साइट सुपरविजन / आईटी / एफएंडए एचआरएम के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करेंः
योग्य उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 21 मई 2018 तक या उससे पहले मुख्य महाप्रबंधक (एफएंडए और एचआरएम) एचएससीसी (आई) लिमिटेड ई -6 (ए), सेक्टर -1, नोएडा (यूपी) -201301 के अप्ते पर आवेदन जमा कर सकते हैं।
एचएससीसी इंडिया लिमिटेड में डिजाइन इंजीनियरिंग / आर्कीटेक्चर / प्रोजेक्ट एमजीटी और साइट सुपरविजन / आईटी / एफएंडए एचआरएम के पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 मई 2018
HSCC India Limited Engineer recruitment notification 2018:
एचएससीसी इंडिया लिमिटेड में डिजाइन इंजीनियरिंग / आर्कीटेक्चर / प्रोजेक्ट एमजीटी और साइट सुपरविजन / आईटी / एफएंडए एचआरएम के पदाें के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
04 May 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
