
HSSC Constable Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कांस्टेबल 7298 पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती कांस्टेबल (पुरुष ) के 5500 पद और कांस्टेबल (महिला) के 1100 पदों पर निकली गई है। सभी पद जनरल ड्यूटी के लिए हैं। वहीं 698 पद HAP-DURGA-1 के महिला कांस्टेबल के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसी के साथ हिंदी और संस्कृत विषय में कक्षा 10वीं पास की हो।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख -13 फरवरी 2021
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।
वेतनमान
चुने गए उम्मीदवारों को 21700-69100 रुपये सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को एक शारीरिक माप परीक्षण उत्तीर्ण करना होगा, इसके बाद उद्देश्य प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्नों के अस्सी (80) अंकों की लिखित परीक्षा होगी।
एग्जाम पैटर्न
टेस्ट पेपर में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, जनरल रीजनिंग, मेंटल एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल क्षमता, कृषि, पशुपालन, अन्य संबंधित क्षेत्रों / ट्रेडों आदि के प्रश्न शामिल होंगे। मूल ज्ञान से संबंधित कम से कम (10) प्रश्न होंगे। प्रश्नों का मानक एक शिक्षित व्यक्ति की अपेक्षा के अनुरूप होगा, जिसने कांस्टेबल के पद के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार जो ज्ञान परीक्षा पास करते हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
Published on:
02 Jan 2021 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
