scriptHSSC Junior coach recruitment 2018, जूनियर कोच के 130 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | HSSC Junior coach recruitment 2018, Apply for 130 posts | Patrika News
जॉब्स

HSSC Junior coach recruitment 2018, जूनियर कोच के 130 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

HSSC Junior coach recruitment 2018, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( HSSC ) ने विभिन्न खेलों के लिए रिक्त 130 जूनियर कोच के पदों पर भर्ती

Mar 03, 2018 / 05:47 pm

युवराज सिंह

hssc
HSSC Junior coach recruitment 2018, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( HSSC ) ने विभिन्न खेलों के लिए रिक्त 130 जूनियर कोच के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 अप्रैल 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( HSSC ) में रिक्त पदों का विवरणः

जूनियर कोच बैडमिंटन -04 पद
जूनियर कोच बॉक्सिंग -11 पद
जूनियर कोच क्रिकेट -01 पद
जूनियर कोच फेंसिंग -03 पद
जूनियर कोच फुटबॉल -12 पद
जूनियर कोच जिम्नास्टिक्स -05 पद
जूनियर कोच जुडो -03 पद
जूनियर कोच केकिंग और कैनोइंग 01 पद
जूनियर कोच टेबल टेनिस -06 पद
जूनियर कोच तायक्वोंडो -05 पद
जूनियर कोच वेटलिफ्टिंग -3 पद
जूनियर कोच कबड्डी -11 पद
जूनियर कोच खो-खो -2 पद
जूनियर कोच टेनिस -5 पद
जूनियर कोच बास्केट बॉल -10 पद
जूनियर कोच हैंडबाल -08 पद
जूनियर कोच हॉकी – 6 पद
जूनियर कोच वॉलीबॉल – 11 पद
जूनियर कोच रेसलिंग -07 पद
जूनियर कोच रोइंग -01 पद
जूनियर कोच तीरंदाजी -02 पद
डिस्पेंसर (आयुर्वेदिक) -13 पद

HSSC Junior coach recruitment में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
जूनियर कोच:उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन या समकक्ष होना चाहिए और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स से डिप्लोमा का प्रमाणपत्र और उसे एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल आदि में भागीदारी का प्रमाण पत्र होना चाहिए साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( HSSC ) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 9 अप्रैल 2018 तक कर सकते हैं।

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( HSSC ) का अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 1/2018
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( HSSC ) में रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 9 अप्रैल 2018

HSSC Junior coach recruitment notification 2018:

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( HSSC ) ने विभिन्न खेलों के लिए रिक्त 130 जूनियर कोच के पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / HSSC Junior coach recruitment 2018, जूनियर कोच के 130 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो