
HTET admit card 2019
HTET admit card 2019 : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana) (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 2 लाख 83 हजार 878 उम्मीदवारों ने HTET के लिए आवेदन किया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 16 और 17 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचरों के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक या 90 अंक हासिल करने होंगे। नियमों के तहत, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को क्रमश: कम से कम 55 प्रतिशत अंक या 82 अंक हासिल करने होंगे।
HTET admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट htetonline.com, BSEH .org.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर admit card link पर क्लिक करें
-क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉग इन करें
-dashboard से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
नोट : किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जो उम्मीदवार HTET के paper I में सफल होंगे, वे क्लास 1 से 5 तक को पढ़ाने के पात्र होंगे, जबकि जो उम्मीदवार trained graduate teacher (TGT) में सफल होंगे, वे क्लास 12 तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे।
Published on:
09 Nov 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
