
NIOS Board exam
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) (आईबीपीएस) (IBPS) ने 9 अगस्त, 2020 को होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जिन पदों की भर्ती परीक्षाओं (recruitment exams) को स्थगित किया गया है वे हैं संकाय अनुसंधान सहयोगी (Faculty Research Associate), अनुसंधान सहयोगी (Research Associat) अनुसंधान सहयोगी-तकनीकी (Research Associate - Technical), हिंदी अधिकारी (Hindi Officer), विश्लेषक प्रोग्रामर-विंडोज (Analyst Programmer - Windows), विश्लेषक प्रोग्रामर-लिनक्स (Analyst Programmer - Linux), आईटी प्रशासक (IT Administrator), प्रोग्रामिंग सहायक (Programming Assistantप्रोग्रामिंग सहायक ।
आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढऩे के लिए यहां क्लिक करें
नए कार्यक्रम के तहत, आईबीपीएस (IBPS) इन भर्ती परीक्षाओं को अब 12 अगस्त को आयोजित करेगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उक्त पदों के लिए 9 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 12 अगस्त (बुधवार) को होंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से विवरण और अपडेट के लिए आईबीपीएस की अधिकृत वेबसाइट ibps.in को देखते रहें।
Published on:
02 Aug 2020 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
