24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IBPS: लाॅ ऑफिसर्स,  एनालिस्ट प्रोग्रामर, आईटी एडमिनस्टाटोर के पदों पर भर्ती, Apply soon

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) लाॅ ऑफिसर्स,  एनालिस्ट प्रोग्रामर, आईटी एडमिनस्टाटोर, रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 16, 2017

Institute of Banking Personnel Selection

Institute of Banking Personnel Selection

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) लाॅ ऑफिसर्स, एनालिस्ट प्रोग्रामर, आईटी एडमिनस्टाटोर, रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती। पात्र उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 17 जुलार्इ 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

IBPS में पदों का विवरण:
लाॅ ऑफिसर्स- 1 पद
एनालिस्ट प्रोग्रामर लिनक्स - 1 पद
एनालिस्ट प्रोग्रामर विंडोज-1 पद
आईटी एडमिनस्टाटोर- 1 पद
रिसर्च एसोसिएट-2 पद

सैलरीः
लाॅ ऑफिसर्स- 7,94,000
एनालिस्ट प्रोग्रामर लिनक्स - 6,38,000,
एनालिस्ट प्रोग्रामर विंडोज- 6,44,000
आईटी एडमिनस्टाटोर- 6,38,000
रिसर्च एसोसिएट-7,94,000


पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता - उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री प्राप्त की हो.
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गर्इ अधिसूचना पर क्लिक करें।


आयु सीमा -
न्यूनतम 21 वर्ष; अधिकतम 33 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार सभी आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है.)

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 03 जुलार्इ से 17 जुलार्इ 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ई-रसीद और अंत में सबमिट किये गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट अपने पास रखें.

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तिथि - 03 .07. 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 17 .07. 2017

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने - 18 .07. 2017 के बाद
ऑनलाइन परीक्षा - जुलार्इ के अंतिम सप्ताह में
साक्षात्कार का आयोजन - अगस्त 2017


विस्तृत अधिसूचना यहां Click करें।