
ICAR - CRRI SRF recruitment, आईसीएआर- नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, कटक ने सीनियर रिसर्च फेलो और यंग प्रोफेशनल के 7 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 28 अप्रैल 2018 काे आयाेजित हाेने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ICAR - CRRI, कटक में रिक्त पदाें का विवरणः
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 05
योग्यता :
- प्लांट ब्रीडिंग/जेनेटिक्स/बायोटेक्नोलॉजी/सॉइल साइंस/माइक्रोबायोलॉजी/एग्रोनॉमी/प्लांट फिजियोलॉजी/रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस/बायोइंफार्मेटिक्स में एमएससी किया हो।
- संबंधित विषय में मास्टर डिग्री/ एमटेक के साथ चार अथवा पांच वर्ष की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- बेसिक साइंस में मास्टर डिग्री होने के साथ नेट/गेट पास हो और रिसर्च में दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 25,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
यंग प्रोफेशनल-II, पद : 02
योग्यता : एग्रीकल्चर साइंस (प्लांट ब्रीडिंग/जेनेटिक्स/बायोटेक्नोलॉजी/सॉइल साइंस/माइक्रोबायोलॉजी/एग्रोनॉमी/प्लांट फिजियोलॉजी/रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस/बायोइंफार्मेटिक्स) में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
वेतनमान : 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
आयुसीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
आईसीएआर- नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, कटक में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया :
- उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- वॉक इन इंटरव्यू 28 अप्रैल 2018 को सुबह 10.30 बजे और दोपहर 12 बजे होगा।
आईसीएआर- नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, कटक में रिक्त पदाें के लिए आवेदन प्रक्रिया :
- उम्मीदवार को www.crri.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा।
- होमपेज पर अनाउंसमेंट सेक्शन में Walk-in-for SRF and YP-II लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें।
- अब बताये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए पहुंचे।
इंटरव्यू का स्थान : आईसीएआर- नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, कटक - 753006 (ओडिसा)
आईसीएआर- नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, कटक में रिक्त पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि : 28 अप्रैल 2018
महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.crri.nic.in/
ICAR - CRRI SRF recruitment notification 2018:
आईसीएआर- नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, कटक में सीनियर रिसर्च फेलो और यंग प्रोफेशनल के 7 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
19 Apr 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
