जॉब्स

Young Professionals Recruitment – यंग प्रोफेशनल के 6 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ICAR - CSWRI young professionals recruitment 2018, आईसीएआर - सेंट्रल शीप एंड वूल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( CSWRI ), ने अविकानगर, राजस्थान

2 min read
Mar 20, 2018

ICAR - CSWRI young professionals recruitment 2018, आईसीएआर - सेंट्रल शीप एंड वूल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( CSWRI ), ने अविकानगर, राजस्थान में रिक्त 6 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित दिनांक पर वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

आईसीएआर - सेंट्रल शीप एंड वूल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( CSWRI ) में रिक्त पदों का विवरणः

ये भी पढ़ें

OMG! इतनी सी बात पर श्रमिक की कर दी हत्या, जानें क्या था कारण

यंग प्रोफेशनल-II (वेटेनरी ऑफिसर), पद :01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान और यूनिवर्सिटी से वेटेनरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
इंटरव्यू की तिथि : 07 अप्रैल 2018

यंग प्रोफेशनल-I (लैबोरेटरी टेक्निशियन), पद :01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान और यूनिवर्सिटी से जूलॉजी/बायोकेमेस्ट्री में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

यंग प्रोफेशनल-I (फील्ड टेक्निशियन), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान और यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

इंटरव्यू की तिथि : उपरोक्त दो पदों के लिए इंटरव्यू 13 अप्रैल 2018 को होगा।

यंग प्रोफेशनल-I (इलेक्ट्रिकल), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा होना चाहिए।

यंग प्रोफेशनल-I (कम्प्यूटर), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर/आईटी में बीसीए/बीटेक होना चाहिए।

इंटरव्यू की तिथि : उपरोक्त तीन पदों के लिए इंटरव्यू 10 अप्रैल 2018 को होगा।

वेतनमान : उपरोक्त पांच पदों के लिए 15,000 रुपये प्रतिमाह।

आयुसीमा : उपरोक्त सभी पदों के लिए 21 से 45 वर्ष। एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
- उम्मीदवार को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.cswri.res.in/ पर लॉगइन करना होगा।
- होमपेज पर बाई ओर डाउनलोड सेक्शन में वैकेंसी ऑप्शन को क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। इस पर Advt.No.CSWRI/042018 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
- अब बताए गए दिशा निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- अपनी योग्यता के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हों।

इंटरव्यू का स्थान :
आईसीएआर-सेंट्रल शीप एंड वूल रिसर्च इंस्टीट्यूट, अविकानगर(तहसील-मलपुरा), (जिला-टोंक) राजस्थान- 304501

महत्वपूर्ण तिथियां : इंटरव्यू 07,10 और 13 अप्रैल 2018 को आयोजित होंगे।

महत्वपूर्ण वेबसाइट : http://www.cswri.res.in/

ICAR - CSWRI recruitment notification 2018:

आईसीएआर - सेंट्रल शीप एंड वूल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( CSWRI ), ने अविकानगर, राजस्थान में रिक्त 6 पदों को भरने के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें

Video:हैरतअंगेज है राजस्थान के जहाज का ये कारनामा, आप भी देखें

Published on:
20 Mar 2018 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर