11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICTS Recruitment 2021: 07 ट्रेड्समैन, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

ICTS Recruitment 2021: इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑर्टिकल साइंसेज (ICTS) ने ट्रेड्समैन, जूनियर इंजीनियर और साइंटिफिक ऑफिसर के 07 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Apr 27, 2021

ICTS Recruitment 2021

ICTS Recruitment 2021

ICTS Recruitment 2021:इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑर्टिकल साइंसेज (ICTS) ने ट्रेड्समैन, जूनियर इंजीनियर और साइंटिफिक ऑफिसर के 07 पदों की भर्ती के लिए पात्र नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस पद को पाने के इच्छुक हैं वे लोग इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज (ICTS) की आधिकारिक वेबसाइट icts.res.inपर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उममीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई 2021 है।

Read More:-Sarkari Naukri 2021 : सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, जानिए कब और कहां करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 अप्रैल 2021

ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 मई 2021

पद विवरण

प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर c: 01 पद

प्रोजेक्ट साइंटिफिक ऑफिसर B (केंद्र निदेशक कार्यालय): 01 पद

प्रोजेक्ट जूनियर इंजीनियर B- इलेक्ट्रिकल: 01 पद

प्रोजेक्ट जूनियर इंजीनियर B-एचवीएसी-जालंधर: 01 पद

प्रोजेक्ट जूनियर इंजीनियर B-सिविल: 01 पद

ट्रेड्समैन बी – सिविल प्लंबिंग: 01 पद

ट्रेड्समैन बी –इलेक्ट्रिकल: 01 पद

पात्रता मानदंड:

प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरC : डिग्री,डिप्लोमा, ग्रेजुएट आयु सीमा: 40 वर्ष।

प्रोजेक्ट साइंटिफिक ऑफिसर B (केंद्र निदेशक कार्यालय): इंजीनियरिंग डिग्री, बी.ई या बी.टेक, मास्टर डिग्री। आयु सीमा: 28 वर्ष।

प्रोजेक्ट जूनियर इंजीनियर B.- इंजीनियरिंग डिग्री, बी.ई या बी.टेक, मास्टर डिग्री। आयु सीमा: 28 वर्ष।

प्रोजेक्ट जूनियर इंजीनियर B -एचवीएएसी-मेकेनिकल:- इंजीनियरिंग डिग्री, बी.ई या बी.टेक, मास्टर डिग्री। आयु सीमा: 28 वर्ष।

प्रोजेक्ट जूनियर इंजीनियर B -सिविल: बी इंजीनियरिंग डिग्री, बी.ई या बी.टेक, मास्टर डिग्री। आयु सीमा: 28 वर्ष।
ट्रेड्समैन बी – सिविल प्लंबिंग B: NTC, NAC. Age Limit: 28 years
ट्रेड्समैन बी –Electrical B: NTC, NAC. Age Limit: 28 years

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इंटरनेशनल सेंटर फॉर एथिकलिकल साइंसेज (ICTS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यहां पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई 2021 है।