
IIM-Udaipur Annual convocation: कोविड-19 संकट से उत्पन्न हालात और प्रतिबंधों के बीच आईआईएम उदयपुर ने पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना नौंवा दीक्षांत समारोह मनाया। इस दौरान संस्थान की ओर से एमबीए बैच 2019-21, वन ईयर एमबीए ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज मैनजमेंट बैच 2020-21 के सफल 317 छात्रों को दीक्षांत समारोह में एमबीए की डिग्री प्रदान किया गया।
कोरोना महामारी सबसे बड़ी चुनौती
दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि बायोकॉन लिमिटेड की फाउंडर और चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ प्रबंधन के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 पहली ऐसी महामारी नहीं है जिसका मानवता को सामना करना पड़ा है। हालांकि, यह बीमारी अपने आप में चुनौतीपूर्ण और ज्यादा असरकारी है। इसके बावजूद हमें एक नई उम्मीद और उद्देश्य के साथ अपने भविष्य के बारे में नए सिरे से विचार करने की जरूरत है। ऐसा इसलिए कि हर प्रतिकूलता परिस्थिति महान अवसर को भी पैदा करती है। किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि टेक्नोलॉजी से समर्थित स्टार्टअप हर जगह शुरू हो रहे हैं। कारोबार को आगे बढ़ाते हुए हमारे लिए अनेक नए अवसर पेश कर रहे हैं। कोविड-19 के बाद की चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं की जरूरत है। उन्होंने एमबीए के छात्रों कल के प्रबंधन लीडर के रूप में बधाई देते हुए आशा जताई कि आप लोग अपने मकसद में कामयाब होंगे।
कुणाल जैन को मिला गोल्ड मेडल
वन ईयर एमबीए ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज मैनजमेंट कोर्स में बेहतरीन शैक्षिक प्रदर्शन के लिए कुणाल जैन को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। राधिका गुप्ता को वन ईयर डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट कोर्स बेहतर प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिया गया। वहीं कलाम किशोर रेड्डी, अनूप कुमार और लविश मित्तल को संयुक्त रूप से दो वर्षीय एमबीए कोर्स में शैक्षिक प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम में शारदा किरण को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड स्टूडेंट चुना गया।
Web Title: iim Udaipur ninth virtal annual convocation confers mba degree
Updated on:
26 Apr 2021 07:33 pm
Published on:
26 Apr 2021 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
