26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Patna recruitment 2018: असिस्टेंट रजिस्ट्रार व अन्य 16 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

IIT Patna recruitment 2018: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना ने विभिन्न 16 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

3 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Feb 28, 2018

IIT patna

IIT Patna recruitment 2018: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना ने विभिन्न 16 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , पटना ( IITP ) में रिक्त पदों का विवरणः
असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद : 02(अनारक्षित : 01)
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 9300 - 34,800 के साथ ग्रेड पे 4,200 रुपये।
वांछनीय : उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑफिस की पूरी जानकारी हो। इंजीनियरिंग और टेक्निकल इंस्टीट्यूट में काम करने का अनुभव हो।


मेडिकल ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमबीबीएस डिग्री हो।
वांछनीय : गाइनेकोलॉजी/ पीडियाट्रिक्स/ मेडेसिन/ ट्यूबरक्लोसिस और चेस्ट डिसीज में पीजी किया हो।
वेतनमान : 15,600-39,100 रुपये के साथ ग्रेड पे 5,400 रुपये।


जूनियर सुप्रीटेंडट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो। सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में काम करने का अनुभव हो। या स्नातक के साथ सरकारी/ केंद्र सरकार के आधीन संस्थाओं में चार साल काम का अनुभव हो।
वांछनीय : कंप्यूटर एप्लीकेशन और शार्टहैंड का अनुभव हो।
वेतनमान : 9300-34,800 रुपये के साथ ग्रेड पे 4,200 रुपये।


जूनियर असिस्टेंट, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : बैचलर डिग्री के साथ पर्चेज/ अकाउंट/ ऑडिट/ हॉस्पिटेल्टी में एक साल का अनुभव हो।
वांछनीय : आईआईटी या किसी नामी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में काम का अनुभव हो।


फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर , पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : फिजिकल एजुकेशन/ स्पोर्ट्स साइंस में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो। इसके साथ कार्यक्षेत्र में एक साल का अनुभव हो।
या फिजिकल एजुकेशन/ स्पोर्ट्स साइंस में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ तीन साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये के साथ 2400 रुपये का ग्रेड पे।
वांछनीय : आईआईटी/ एनआईटी में काम करने का अनुभव हो।


सीनियर लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन असिस्टेंट , पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ तीन साल कार्यनुभव हो। या 55 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री हो। इसके साथ एक साल का कार्यनुभव हो।
वांछनीय : लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन की जानकारी रखने वाले को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये के साथ 4200 रुपये का ग्रेड पे।


जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट (केमेस्ट्री)
योग्यता : केमेस्ट्री में बैचलर डिग्री की हो। इसके साथ लैबोरेट्री में दो साल काम करने का अनुभव हो। या केमेस्ट्री में मास्टर डिग्री हो। कंप्यूटर एप्लीकेशन
की जानकारी हो।
वांछनीय : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लैबोरेटरी इक्वीप्मेंट पर काम करने का अनुभव हो। इसके साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये के साथ 4,200 रुपये का ग्रेड पे।


जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ तीन साल अनुभव हो। या बीएससी के साथ दो साल का अनुभव हो। या बीई/बीटेक/एमएससी किया हो।
वांछनीय : आईआईटी या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में काम का अनुभव हो। इसके साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये के साथ 4,200 रुपये का ग्रेड पे।


जूनियर मेकेनिक- मेकेनिकल इंजीनियरिंग , पद : 02
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ एक साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 52,00- 20,200 के साथ ग्रेड पे 2000 रुपये।

जूनियर टेक्निशियन, पद : 01
योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ एक साल का कार्यनुभव हो। या तीन साल का आईटीआई कोर्स किया हो। या बीएससी किया हो। या मान्यता प्राप्त राज्य व केंद्रीय यूनिवर्सिटी से तीन साल का बीसीए या ग्रेजुएट (आनर्स) किया हो।
वांछनीय : इंजीनियरिंग या टेक्निकल संस्थान में काम किया हो। इसके साथ कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखने वालों को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान : 52,00 - 20,200 के साथ ग्रेड पे 2000 रुपये।


आवेदन शुल्क : ग्रुप ए वर्ग के पदों पर सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये होगी। इसमें एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं ग्रुप बी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को देना होगा। आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देना होगा। डिमांड ड्राफ्ट आईटीआई पटना के नाम पर होगा।


चयन प्रक्रिया : रिटन टेस्ट, स्किल या नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

आवेदन प्रक्रिया:
- वेबसाइट www.iitp.ac.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाएं।
-यहां मौजूद Advertisement for Non-Teaching posts लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज सामने आएगा। इसमें एक तरफ पद से जुड़े विज्ञापन का पीडीएफ होगा। वहीं दूसरी तरफ आवेदन प्रोफार्मा की पीडीएफ फाइल भी होगी।
- पद से जुड़े विज्ञापन का पीडीएफ खोलने पर दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद आवेदन के प्रोफार्मा का प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ मौजूद निर्धारित स्थान पर अपनी फोटो चिपकाएं।
- इसके बाद फॉर्म को भरकर एक बार सही से जांच लें। फिर उसको एक लिफाफे में डालें और स्पीड पोस्ट से तय पते पर भेज दें।
- आवेदन फॉर्म के साथ योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेज भी संग्लित करने होंगे। इसे सेल्फ अटेस्ट करके भेजना होगा।
पता : डिप्टी रजिस्ट्रार,आईटीआई पटना, बिहार - 8011046

IIT Patna recruitment notification 2018:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना ने विभिन्न 16 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।