scriptIndia Post 2286 Gramin Dak Sevaks Recruitment 2018 की आखिरी तारीख नजदीक | India Post 2286 Gramin Dak Sevaks Recruitment 2018 last date | Patrika News

India Post 2286 Gramin Dak Sevaks Recruitment 2018 की आखिरी तारीख नजदीक

Published: May 14, 2018 03:29:15 pm

Submitted by:

Anil Kumar

India Post में Gramin Dak Sevaks के पद नौकरी पाने के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई हैं

India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2018

भारतीय डाक विभाग यानी India Post ने ग्रामीण डाक सेवक यानी Gramin Dak Sevaks की भर्ती निकाली है। डाक विभाग ने यह भर्ती आंध्र प्रदेश सर्कल के लिए निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 24 मई 2018 रखी गई है। ये सभी भर्तियां राज्य के अलग-अलग डिविजन में की जा रही है। इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच रखी गई है। India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2018 के तहत 2286 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जा रही है। ऐसे में यह सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है।


शैक्षणिक योग्यता
— इस भर्ती में उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है।

— किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है।

— जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च शिक्षा में कंप्यूटर की पढ़ाई की है उन्हें सर्टिफिकेट की अनिवार्यता से छूट दी जा रही है।

 

वेतनमान
जीडीएस बीपीएम— 2745 रुपये से 4245 रुपये।
जीडीएस पैकर— 2295 रुपये से 3695 रुपये।
जीडीएस एमडी— 266520 रुपये से 4165 रुपये।
जीडीएस एमसी— 2295 रुपये से 3695 रुपये।


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है।


आयु में छूट
— अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को 5 साल
— ओबीसी वर्ग को 3 साल
— दिव्यांगों को 10 साल

 


आवेदन शुल्क
— सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये
— SC/ST, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है


भर्ती का विज्ञापन
इस भर्ती से संबंधित अधिसूचना के विज्ञापन में देख सकते हैं। हालांकि एप्लाई करने के लिए आपको नीचे दि गए यूआरएल पर क्लिक करना होगा।

इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। सबसे पहले वेबसाइट www.appost.in/gdsonline पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद इस पेज पर Left Side पर Andhra Pradesh के साथ 2286 (News) लिंक पर क्लिक करके आप इसका विज्ञापन देख सकते हैं।


Online Apply यहां से करें
http://117.239.178.144/gdsonline/fee.aspx

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो