
India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है। यह भर्ती दिल्ली, ऑध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में जीडीएस के कुल 3679 पदों पर निकाली गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बिना किसी इंतजार के आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से या नियत तिथि के बाद किए गए आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन जारी किए जाने की तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
जीडीएस के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं। इसके बाद स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाएं और फिर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें। जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद स्टेप 2 में उम्मीदवारों निर्धारित आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। इसके बाद उम्मीदवार स्टेप 3 में मांगे गए विवरणों को भरकर सबमिट कर दें। फाइनल सबमिशन वाले आवेदन का प्रिंट जरूर लेवें।
Published on:
26 Feb 2021 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
