
Indian Army Porter recruitement 2018, हेडक्वार्टर, वेस्टर्न कमांड ने पोर्टर्स और सफाईवाला के कुल 600 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 05 मई 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
हेडक्वार्टर, वेस्टर्न कमांड में रिक्त पदाें का विवरणः
• मेट और अन्य सिविलियन-51
• पोर्टर्स: 541 पद
• सफाईवाला: 08 पद
हेडक्वार्टर, वेस्टर्न कमांड में पोर्टर्स और सफाईवाला के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड, शैक्षणिक / टेक्निकल योग्यता और अनुभव:
पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
वेतनमान:
• मेट और अन्य सिविलियन-21600 रुपया
• पोर्टर्स: 21600 रुपया
• सफाईवाला: 21600 रुपया
आयु सीमा: 18-40 साल
हेडक्वार्टर, वेस्टर्न कमांड ने पोर्टर्स और सफाईवाला के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 01 से 05 मई 2018 के बीच आयोजित होने वाले इंटरव्यू में हिस्सा लेने के लिए निम्न वेन्यू पर उपस्थित हो सकते हैं-पोआरी विलेज,किनौर, आर्मी कैंप, शोंगतोंग।
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 01 से 05 मई 2018
Indian Army Porters recruitement notification 2018:
हेडक्वार्टर, वेस्टर्न कमांड में पोर्टर्स और सफाईवाला के कुल 600 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
भारतीय सेनाः-
भारतीय थलसेना, सेना की भूमि-आधारित दल की शाखा है और यह भारतीय सशस्त्र बल का सबसे बड़ा अंग है। भारत का राष्ट्रपति, थलसेना का प्रधान सेनापति होता है,[6] और इसकी कमान भारतीय थलसेनाध्यक्ष के हाथों में होती है जो कि चार-सितारा जनरल स्तर के अधिकारी होते हैं। पांच-सितारा रैंक के साथ फील्ड मार्शल की रैंक भारतीय सेना में श्रेष्ठतम सम्मान की औपचारिक स्थिति है, आजतक मात्र दो अधिकारियों को इससे सम्मानित किया गया है। भारतीय सेना का उद्भव ईस्ट इण्डिया कम्पनी, जो कि ब्रिटिश भारतीय सेना के रूप में परिवर्तित हुई थी, और भारतीय राज्यों की सेना से हुआ, जो स्वतंत्रता के पश्चात राष्ट्रीय सेना के रूप में परिणत हुई। भारतीय सेना की टुकड़ी और रेजिमेंट का विविध इतिहास रहा हैं इसने दुनिया भर में कई लड़ाई और अभियानों में हिस्सा लिया है, तथा आजादी से पहले और बाद में बड़ी संख्या में युद्ध सम्मान अर्जित किये।
Published on:
03 May 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
